लूटी गई रकम बरामद व घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त
जयपुर/झालावाड़। झालावाड़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के खण्डिया चौराहे से बुधवार को एक युवक का अपहरण कर दुर्गपुरा रोड ईदगाह के पास सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर 39 हजार रुपये की लूट की वारदात के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली पुत्र खुर्शीद अली निवासी निम्बारी गेट झालरापाटन और उसके दो साथी शहनवाज उर्फ शानू पुत्र मोहम्मद शरीफ एवं साबिर उर्फ शिब्बू पुत्र जाकिर निवासी पीलखाना मोहल्ला झालावाड़ को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट की पूरी रकम बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बंजारी निवासी होटल कर्मचारी ताराचंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से खण्डिया चौराहे पर आया था। यहां बाइक पर आए अख्तर, शहनवाज व साबिर ने जबरन् उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और दुर्गपुरा रोड ईदगाह की तरफ सुनसान जगह ले गए और मारपीट कर जेब में रखें 39 हजार छीन कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सरेराह अपहरण एवं लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी तोमर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन एवं एसएचओ चंद्र ज्योति के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक्शन प्लान तैयार कर आसूचना तंत्र विकसित कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली और उसके दोनों साथी शाहनवाज व साबिर को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर व घटना में प्रयुक्त दो बाइक जप्त की है।
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट, आर्म्स एक्ट व हत्या जैसे करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार इन बदमाशों से घटना में शामिल अन्य बदमाशों की संलिप्तता के बारे में अनुसंधान कर रही हैं।
About Author
You may also like
-
विद्या भवन में बने शहर के सबसे बड़े गोवर्धन : गोवर्धन की वैज्ञानिकों , ग्वालों, क्षेत्र के दंपतियों ने पूजा
-
देश दुनिया की प्रमुख खबरें…यहां पढ़िए
-
Royal News : मेवाड़ का शाही अंदाज़: डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महालक्ष्मी मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना, अमन चैन, खुशहाली की मांगी दुआ
-
उदयपुर में दीपावली की तस्वीरें…यहां देखिए
-
उदयपुर के महालक्ष्मी मंदिर में दिवाली का भव्य श्रृंगार : सोने-चांदी के विशेष वस्त्रों में सजी मां लक्ष्मी, भक्तों की आस्था का अद्भुत संगम