117 बाइक्स, एक स्कॉर्पियो व चार कार जप्त
उदयपुर। उदयपुर जिले की प्रताप नगर, हिरणमगरी व सवीना थाना पुलिस की टीम ने बाइक पर स्टंट कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले आवारा-मनचलों युवकों से 117 बाइक्स, एक स्कॉर्पियो एवं चार कार जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शहर में बाइक्स चोरी एवं आवारा मनचलों व युवकों द्वारा बाइक्स पर स्टंट कर तेज गति से बाइक चला ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रताप नगर, हिरणमगरी एवं सवीना के एसएचओ मय टीम द्वारा कुल 122 बाइक-कार जप्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
एसपी गोयल ने बताया कि थाना प्रताप नगर पुलिस ने 35 बाइक एवं एक स्कॉर्पियो, थाना हिरण मगरी पुलिस ने 29 बाइक एवं चार कार एवं थाना सवीना पुलिस ने 53 बाइक जप्त कर उनके दस्तावेज स्थापित कर एमवी एक्ट में कार्रवाई की है।
एसपी ने आमजन से अपील की है कि अपने वाहनों के दस्तावेज की प्रति अपने वाहन या मोबाइल में डीजी लॉकर में रखें और किसी भी संदिग्ध वाहन की सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम पर देवे।
About Author
You may also like
-
नींद आने पहले देखिए दीपावली मेले की म्यूजिकल नाइट… सचेत–परंपरा के मस्ती भरे नग़मों से झूम उठा उदयपुर
-
उदयपुर में सत्ता और सिस्टम की जंग : यूडीए बना बीजेपी सियासत का केंद्र
-
द रॉयल न्यूज : हरितराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना की फेरारी रैली
-
Two Men Arrested Following Death of Lostprophets Singer Ian Watkins in Prison Attack
-
लेखा शिक्षा और अनुसंधान : राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ – राज्यपाल बागडे