उदयपुर पुलिस की कार्रवाई : रोड पर स्टंट कर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले मनचलो के विरुद्ध की कार्रवाई

117 बाइक्स, एक स्कॉर्पियो व चार कार जप्त

उदयपुर। उदयपुर जिले की प्रताप नगर, हिरणमगरी व सवीना थाना पुलिस की टीम ने बाइक पर स्टंट कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले आवारा-मनचलों युवकों से 117 बाइक्स, एक स्कॉर्पियो एवं चार कार जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शहर में बाइक्स चोरी एवं आवारा मनचलों व युवकों द्वारा बाइक्स पर स्टंट कर तेज गति से बाइक चला ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रताप नगर, हिरणमगरी एवं सवीना के एसएचओ मय टीम द्वारा कुल 122 बाइक-कार जप्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

एसपी गोयल ने बताया कि थाना प्रताप नगर पुलिस ने 35 बाइक एवं एक स्कॉर्पियो, थाना हिरण मगरी पुलिस ने 29 बाइक एवं चार कार एवं थाना सवीना पुलिस ने 53 बाइक जप्त कर उनके दस्तावेज स्थापित कर एमवी एक्ट में कार्रवाई की है।

एसपी ने आमजन से अपील की है कि अपने वाहनों के दस्तावेज की प्रति अपने वाहन या मोबाइल में डीजी लॉकर में रखें और किसी भी संदिग्ध वाहन की सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम पर देवे।

About Author

Leave a Reply