उदयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुलाब बाग स्थित गांधी मूर्ति पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने सूत की माला अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की।

पुष्पांजली के दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों ने गांधी जी के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए, रघु पति राघव राजा राम, हर देश में तू हर वेश में तू तेरे नाम अनेक पर तेरा एक ही रूप, दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढ़ाल साबरमती के संग तुने कर दिया कमाल सहित अन्य भजन की प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर पंकज शर्मा ने समिति के सदस्यों को सात पाप सिद्धांत विहीन राजनीतिक, श्रम विहीन संपत्ति, विवेक विहीन भोग विलास, चरित्र विहीन शिक्षा, नैतिकता विहीन व्यापार, मानवीयता विहीन विज्ञान और त्याग विहीन पूजा कार्य नहीं करने का संकल्प दिलवा कर 10:58 बजे 2 मिनट का मोन रखा।

शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के युग पुरूष है वर्तमान में गांधी जी के विचार आज भी उतने ही संगत और उपयुक्त है जितने उस समय थे आज उनके विचारों को समझने की बड़ी आवश्यकता है। आज जो घृणा, क्रोध, नफरत, हिंसा का जो माहोल है उसे गांधी के सिद्धांतो व विचारों से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने सभी को गांधी दर्शन और विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने आज ’रक्षाबंधन’ धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेन्टर पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अशोक तंबोली, अर्जुन लाल खतूरिया, भगवती प्रजापत, रेणु चौहान, कपिल वसीटा, भगवान सोनी, गोविंद सक्सेना, बंशीलाल पालीवाल, डॅा. सी.एल. पलरेचा, प्रेम मेघवाल, नीज़ाम खान, कमल दक, सुनील जैन, चंपालाल जैन, सोनू जोशी, गिरिराज मीणा, डॉ. संदीप गर्ग दीपेश कुमावत पीराराम, अल्फेज खान सहित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कई सदस्यगण उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बीजेपी की संवेदनहीन सक्रियता पर सवाल : जब राजनीतिक संवाद खत्म होता है, तब ‘हाथापाई’ राजनीतिक अभिव्यक्ति का नया माध्यम बन जाती है
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान