राजसमंद। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजसमंद जिले के गढ़बोर तहसील में तैनात हल्का पटवारी राहुल सुखीजा को ₹7,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रिश्वत एक नाबालिग बालक के जरिए ली थी।
क्या है मामला?
एसीबी मुख्यालय, जयपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल सुखीजा, वर्तमान में हल्का पटवारी रिछेड (अतिरिक्त चार्ज थुरावड़), तहसील गढ़बोर, जिला राजसमंद में कार्यरत था। उन्होंने एक परिवादी से राजस्व ग्राम थुरावड़ स्थित कच्चे शुदा जमीन को राजस्थान भू अधिनियम की धारा 91 के तहत रिकॉर्ड में दर्ज करने और नोटिस जारी करने की एवज में ₹10,000 की रिश्वत की मांग की थी।
नाबालिग के मार्फत रिश्वत की वसूली
राहुल सुखीजा ने उक्त रिश्वत की राशि एक नाबालिग बालक के हाथों मंगवाई, जिसे एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप किया। एसीबी चौकी राजसमंद की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को ₹7,000 की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई को ACB के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल (उदयपुर रेंज) के सुपरविजन में और एसीबी राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिम्मत चारण के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। वहीं, पूरे ऑपरेशन की निगरानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने की।
एसीबी ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।
About Author
You may also like
-
माटी के गणपति कार्यशाला का आयोजन 3 अगस्त को : पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ महाराष्ट्र समाज की पहल
-
सीसीएएस विद्यार्थियों ने ग्राम हिंता में किया पौधारोपण, “हरियालो राजस्थान” अभियान को दी गति
-
उदयपुर के कुख्यात अपराधी दिलीपनाथ पर पटना में केस दर्ज, फर्जी दस्तावेजों से बनवाया था पासपोर्ट
-
लोकदेवता सगसजी बावजी का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से मनाया, भव्य श्रृंगार, दिव्य भजन संध्या और मधुर आरती से गूंजा मंदिर परिसर
-
अंधकार में भी मुस्कान की चमक : अन्ध विद्यालय अम्बामाता में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर