उदयपुर। विज्ञान समिति उदयपुर के “महिला सशक्तिकरण सेवा प्रकल्प” के अंतर्गत आज दो कार्यक्रमों का आयोजन हुऐ। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने सचिव वर्धमान मेहता के माध्यम से दोनो कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम कार्यक्रम मे उदयपुर एयरपोर्ट के पास टूस डांगियान गांव में 50 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ हुआ। इसमें 35 महिलाएं दक्षता प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो पायेगी।
अपने संबोधन मे कुलप्रमुख डॉ. केएल कोठारी ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को कुरीतियों से दूर रहने, आत्मनिर्भर बनने, पानी एवम पर्यावरण को बचाने तथा रक्तदान आदि के महत्व पर प्रकाश डाला।

दूसरे कार्यक्रम मे गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 9 वीं से 12 वीं तक के मेवाड़ 100 छात्र-छात्राओं के साथ विग्यान पर परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मे सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया। डॉ. के एल कोठारी ने विज्ञान एवम देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उदयपुर के विख्यात वैज्ञानिक व डीआरडीओ के संस्थापक पद्मविभूषण डॉ. दौलत सिंह कोठारी के जीवन परिचय तथा उपलब्धियों से अवगत कराया।
समिति के अध्यक्ष डॉ. के पी तलेसरा ने विज्ञान समिति के कार्यों एवम वहां पर संचालित साइंस लेब के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को समिति के साइंस एक्टिविटी सेंटर में आकर प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान सीखने हेतु आमंत्रित किया। छात्रों को सामान्य ज्ञान आधिरित प्रश्न पूछे गए। सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कार दिए गए।
About Author
You may also like
-
विधायक ताराचंद जैन की खुली चेतावनी – शहरवासियों की तकलीफ बर्दाश्त नहीं
-
“सिंधी स्वाद की सुगंध : एक विरासत, एक अनुभव”
-
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी : निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ भव्य रूप से आयोजित होगा योग दिवस
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला
-
फतहसागर झील में टला बड़ा हादसा : सुझबूझ और धैर्य ने बचाई कई ज़िंदगियां