
— विधायक मद से विकसित होंगी बस स्टैंड में आवश्यक सुविधाएं
उदयपुर। शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने रोडवेज के डिपो मैनेजर हेमंत शर्मा को यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए आवश्यक सुधारों का प्रस्ताव तैयार कर जल्द भेजने के निर्देश दिए, ताकि विधायक मद से बस स्टैंड में आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने बस स्टैंड की उखड़ी छत, यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियों की कमी, टूटा हुआ शौचालय और टूटे हुए फर्श की स्थिति देखी। उन्होंने डिपो मैनेजर को तत्काल छत की मरम्मत कराने तथा बाकी सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर निगम द्वारा रोडवेज परिसर की दीवार बनाई गई थी, लेकिन लोग उसे फांदकर अंदर आ जाते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि दीवार पर कंटीले तार लगाने का भी प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए विधायक ने यात्रियों के लिए वाटर कूलर लगाने तथा पूरे बस स्टैंड की साफ-सफाई चाक-चौबंद करने के भी आदेश दिए।
डिपो मैनेजर हेमंत शर्मा ने बताया कि रोडवेज परिसर में हाई मास्क लाइटों की आवश्यकता है। इस पर विधायक ने कहा कि उदियापोल से होकर निकलने वाली एलिवेटेड रोड पर लगी हाई मास्क लाइटें रोडवेज परिसर में लगाई जाएंगी, जिससे परिसर अंधेरा न रहे। साथ ही उदियापोल पर नई और बड़ी हाई मास्क लाइटें भी लगाई जाएंगी।
स्रोत : ललित तलेसरा, मीडिया इंचार्ज विधायक
About Author
You may also like
-
सशक्त प्रशासनिक पारदर्शिता की ओर कदम : कलेक्टर नमित मेहता का हिरण मगरी थाने का वार्षिक निरीक्षण
-
मेवाड़ में जनजातीय कला को मिला नया मंच, सिटी पैलेस में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
-
उदयपुर में मस्जिद खारा कुंआ इंतजामिया कमेटी के आम चुनाव, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी, सैयद खुर्शीद अहमद बने सदर
-
अंता से विधायक कंवरलाल की सदस्यता खत्म, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने की पुष्टि
-
बाघदड़ा के जंगल एक नई सुबह : हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और उदयपुर वन विभाग के बीच एमओयू नेचर पार्क यहां के मगरमच्छों के लिए जीवनदान जैसा