उदयपुर में मस्जिद खारा कुंआ इंतजामिया कमेटी के आम चुनाव, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी, सैयद खुर्शीद अहमद बने सदर

उदयपुर। मस्जिद खारा कुंआ उदयपुर इंतजामिया कमेटी के आम चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गए हैं। चुनाव कन्वीनर एडवोकेट अशफाक खान ने बताया कि इस वर्ष के चुनाव में कई पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

इंतजामिया कमेटी के सदर पद पर डा. सैयद खुर्शीद अहमद, नायब सदर पद पर अकीलूद्दीन सक्का, सैक्रेट्री पद पर एडवोकेट नवेदुज्जमा, जोइन्ट सैक्रेट्री पद पर छोटू भाई और खजान्ची पद पर रेहान कुरैशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

चुनाव के दौरान सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन समुदाय में एकजुटता का संदेश माना जा रहा है।

About Author

Leave a Reply