उदयपुर। डिस्ट्रिक्ट माइन्स फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत पूर्व में स्वीकृत कार्यों को लेकर बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, समसा, वन विभाग आदि महकमों के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत कई कामों की टेण्डर प्रक्रिया और कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक प्रथम किश्त का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर जिला कलक्टर ने विभागवार ऐसे प्रकरणों की विस्तृत जानकारी लेते हुए सदस्य सचिव खनि अभियंता आरिफ अंसारी से चर्चा की। अंसारी ने लेखाधिकारी का पद रिक्त होने तथा कोष कार्यालय से सप्ताह में दो दिन उपलब्ध कराए जा रहे लेखाधिकारी के भी लंबे समय से अवकाश पर रहने सहित अन्य तकनीकी समस्याएं बताई। इस पर जिला कलक्टर ने सदस्य सचिव अंसारी और कोष कार्यालय के अधिकारियों को प्रथम किश्त के लंबित प्रकरणों की फाइलें कलेक्ट्रेट में ही बैठकर दो दिन में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बकाया पहली किश्त के सभी प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने तृतीय किश्त और अंतिम भुगतान के प्रकरणों को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि आचार संहिता समाप्ति के पश्चात नए अनुमोदित कार्यों की स्वीकृति प्रक्रिया होगी। ऐसे में पूर्व के बकाया कार्यों को समय रहते निस्तारित करना आवश्यक है। बैठक में एसीईओ जिला परिषद ताहिर अंजुम सम्मा, उपवन संरक्षक मुकेश सैनी, अजय चित्तौड़ा, डीके तिवारी, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अनिल गर्ग, राजीव अग्रवाल, अधिशासी अभियंता समसा सुनील जैन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप