उदयपुर। उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की स्कॉर्पियो व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर एक अभियुक्त विकास उर्फ कालू कुमावत पुत्र छिगनलाल (26) निवासी थाना रानोली जिला सीकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 6 अप्रैल की रात सैक्टर-14 निवासी प्यार चंद जाट की स्कॉर्पियो घर की पार्किंग से चोरी हो गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ सवीना फूलचंद टेलर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
विशेष टीम के एएसआई नरेश कुमार, कांस्टेबल भगवती लाल व मांगीलाल की टीम द्वारा मुखबिर तंत्र, तकनीकी संसाधनों व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी जुटाई तो चोरी की गाड़ी सीकर की ओर जाने की सूचना मिली। इस पर टीम तुरंत सीकर पहुंची। जहां उन्हें एक गैराज में काफी सन्दिग्ध वाहनों के खड़े होने की जानकारी मिली। इस पर स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उनके सहयोग से दबिश दी गई।
गैराज में खड़ी गाड़ियों में सवीना थाना क्षेत्र से चुराई स्कॉर्पियो भी थी। जिसे टीम ने जब्त कर लिया। बाकी गाड़ियां सीकर पुलिस द्वारा जब्त की गई। मौके से सवीना पुलिस ने विकास उर्फ कालू कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे अन्य वाहन चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एसपी गोयल ने बताया कि इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि थाना सवीना इलाके से 7 अप्रैल की रात चुराई एक अन्य स्विफ्ट डिजायर कार टोडाभीम इलाके में देखी गई है। इस पर पुलिस की टीम तुरंत टोडाभीम के पाली गांव पहुंची, जहां राकेश नाम के व्यक्ति घर से कार जब्त की गई।
आरोपी राज्य के विभिन्न शहरों से चौपहिया वाहनों की चोरी कर गाड़ी के नंबर के साथ इंजन व चेचिस नंबर बदल कर औने-पौने दामों में तथा पुरानी गाड़ियों को कटवा कर कबाड़ी को पार्ट्स बेच देते है।
————-
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में