जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने नव वर्ष पर जैसलमेर के सम थाना इलाके में पार्टी मनाने पहुंचे मारवाड़ क्षेत्र में सक्रिय सरकार गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को देर रात पकड़ लिया। जिन्हें थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के गठन के उपरांत लगातार गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को सूचना मिली कि सरकार गैंग के कुछ बदमाश नव वर्ष पर पार्टी करने जैसलमेर जा रहे हैं, इनके पास हथियार भी हो सकते हैं।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आईजी क्राइम श्री प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की टीम को जैसलमेर रवाना किया गया। टीम ने आसूचना को विकसित कर उस स्थान का पता लगाया जहां सरकार गैंग के बदमाश पार्टी कर रहे थे।
सूचना की पुष्टि के बाद एसएचओ थाना सम को अवगत कराया गया। देर रात मौके पर दबिश देकर पार्टी कर रहे बदमाश राकेश गोदारा (28) व सुनील गोदारा (25) निवासी धोद जिला सीकर तथा राजेंद्र भाटी (26) व आदित्य उर्फ मोनू (27) निवासी बनवासा थाना खुनखुना जिला नागौर को दबोच लिया। राकेश गोदारा इस गिरोह का सरगना है। जो सीकर व नागौर जिले में वांटेड है।
मारवाड़ में सक्रिय है सरकार गैंग सरकार गैंग मारवाड़ क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय है। नागौर और जोधपुर जिलों में अधिकतर घटनाओं को अंजाम देती हैं। इस गैंग के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी के कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।
एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल व कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रखा, वही टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह द्वारा किया गया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में ऑपरेशन एंटीवायरस का धमाकेदार परिणाम : 548 मोबाइलों की रिकवरी…बस स्टैंड से मोबाइल तो मेरा भी चोरी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट सूरजपोल थाने में दर्ज है
-
नशे के जाल में राजनीति : बड़ी सादड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलिया व उसका साथी इलियास दस किलो अफीम के साथ गिरफ्तार
-
नारायण सेवा का दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह : 51 जोड़े बनेंगे जीवनसाथी
-
प्रतापगढ़ में एसएचओ और उसके दलाल की 8 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी : भ्रष्टाचार पर सवालों के घेरे में पुलिस
-
उदयपुर जिले में प्रताप नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, हत्या का आरोपी गिरफ्तार : फ्रेंडशिप से मना करने पर 15 वर्षीय छात्रा को ट्रेन के आगे धक्का देकर की थी हत्या