युद्ध की आंच : पाकिस्तान के मिसाइल हमलों का भारत ने दिया करारा जवाब, सियालकोट एयरबेस तबाह

 

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव ने बीती रात निर्णायक मोड़ ले लिया, जब पाकिस्तान ने एक साथ कई मोर्चों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। जवाब में भारत ने एयर लॉन्च प्रिसिशन स्ट्राइक्स कर सियालकोट एयरबेस समेत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया। शनिवार दोपहर रक्षा और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सैन्य टकराव की पुष्टि की गई।

हमले की शुरुआत : भारत के चार एयरबेस बने निशाना

भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात 1:40 बजे उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस पर हाई-स्पीड मिसाइलों से हमला किया। ये हमले बेहद संगठित और टारगेटेड थे। उधमपुर और पठानकोट के वायुसेना स्टेशनों पर सैन्य उपकरणों और कुछ कर्मियों को नुकसान पहुँचा है।

कर्नल सोफिया ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने जानबूझकर श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के मेडिकल सेंटरों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। “यह एक निंदनीय और अनप्रोफेशनल कार्रवाई थी,” उन्होंने कहा। पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई। इनमें ड्रोन, फाइटर जेट और लॉन्ग-रेंज आर्टिलरी का उपयोग हुआ।

ब्रहमोस फैसिलिटी और S-400 पूरी तरह सुरक्षित

इस हमले के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल फैसिलिटी को तबाह कर दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नल सोफिया ने स्पष्ट किया कि यह दावा “पूरी तरह झूठा और भ्रामक” है। “हमारा S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ऑपरेशनल है और हमले से सुरक्षित है,” उन्होंने कहा।

जवाबी कार्रवाई : सियालकोट में तबाही, रडार साइटें ध्वस्त

भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में एयर लॉन्च प्रिसिशन म्यूनिशन का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के छह प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहिमयार खान, सुक्कुर और चुनिया में स्थित कमांड और कंट्रोल सेंटर्स शामिल हैं। इसके अलावा पसूर की रडार साइट और सियालकोट एयरबेस को विशेष रूप से टारगेट किया गया। सियालकोट में हुए हमले से एयरबेस पूरी तरह से निष्क्रिय बताया जा रहा है।

भारत की इस कार्रवाई में अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों का उपयोग हुआ, जो गहराई तक घुसकर टारगेट को पूरी सटीकता से नष्ट कर लौटे। रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि यह हमला “100% इंटेलिजेंस बेस्ड” था और इससे पाकिस्तान की वायु-संचालन क्षमता को भारी क्षति पहुँची है।

विदेश सचिव का बयान : पाकिस्तान के दावे झूठे, मकसद भारत में अशांति

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान की ओर से फैलाई जा रही सूचनाओं को “प्रोपेगैंडा” बताया। “वे यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भारत की मिलिट्री फैसिलिटी तबाह कर दी गई हैं। लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे अलग है,” उन्होंने कहा।

मिसरी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत के भीतर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है। “वे नागरिक इलाकों, अस्पतालों और स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की भी जान गई है,” उन्होंने बताया।

गृह मोर्चे की स्थिति : सुरतगढ़ और सिरसा एयरबेस सुरक्षित

भारत ने यह स्पष्ट किया कि सुरतगढ़ और सिरसा जैसे सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित हैं। सरकार ने इसकी पुष्टि उपग्रह चित्र और इंटेलिजेंस ब्रिफिंग के साथ की है, जिसे जल्दी ही सार्वजनिक किया जा सकता है।

दुश्मन की चालें और भारत की तैयारी

भारतीय खुफिया एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान आने वाले दिनों में साइबर हमलों और सीमावर्ती इलाकों में छद्म युद्ध की रणनीति को आगे बढ़ा सकता है। भारत ने सेना को हाई अलर्ट पर रखा है और विशेष बलों को उत्तर और पश्चिम सीमाओं पर तैनात किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नज़र इस संघर्ष पर है, लेकिन फिलहाल भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कड़ा कदम उठाने को तैयार है।

 

About Author

Leave a Reply