आज आपने अखबार नहीं पढ़ा होगा, आप हबीब की रिपोर्ट में पढ़िए प्रमुख हैडलाइंस

स्रोत : Ani and BBC


उत्तराखंड : सुरंग फंसे मजदूरों के हाल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 40 मज़दूरों को निकालने का प्रयास जारी है। वॉकी टॉकी के ज़रिए मज़दूर अपना हाल बता रहे हैं।


प्रदूषण के हाल
दिवाली के बाद दिल्ली, मुंबई और कोलकाता दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं।


महंगाई घटी
भारत की खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में भी घटी, अब यह 4.87 फ़ीसदी तक पहुँच गई है।


मध्यप्रदेश में दो दिन बाद मतदान
छतरपुर: सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया, “मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। छतरपुर सीमावर्ती इलाका है… सीमावर्ती राज्यों से कई अपराधी चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां प्रवेश करने की फिराक में रहते हैं… इसलिए आज हम वाहनों की जांच कर रहे हैं।”


जनजाति गौरव दिवस
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर की शाम को रांची आएंगे। वे 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे : झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी, रांची, झारखंड

इंडियन पॉलिटिक्स


समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी भले ही एक ही गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हों, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सही तालमेल बैठता हुआ नहीं दिख रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के कटनी में राहुल गांधी के ‘एक्सरे’ वाले बयान पर तंज़ कसा है। यादव ने कहा है कि जब आज के ज़माने में एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी नई तकनीक उपलब्ध है, तो एक्सरे क्यों?


ब्रितानी पॉलिटिक्स


ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटाने के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के फ़ैसले का उनकी पार्टी के भीतर ही विरोध हो रहा है। ऋषि सुनक की कंज़र्वेटिव पार्टी की ही सांसद एंड्रिया जेनकिन्स ने पीएम के फ़ैसले के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश शुरू कर दी है।


बिजनेस
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सैन फ्रांसिस्को में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) के मौके पर दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री अहं डुक-ग्यून के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


इसराइल-हमास संघर्ष
इसराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि 16 साल तक शासन करने के बाद हमास ने ग़ज़ा पर अपना ‘नियंत्रण खो दिया’ है।

About Author

Leave a Reply