Photo : kamal kumawat
उदयपुर। देशभर में करवा चौथ के चांद के दीदार होने के साथ ही सुहागिनों का महापर्व पूरा हो गया। अब इसके बाद धनतेरस, दीपावली और भाई दूज की तैयारियां शुरू होंगी।

इस बार करवा चौथ के मौके पर बेहद दुर्लभ संयोग रहा। इस दिन शिवयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग बना है। इसके अलवा चंद्रमा इस दिन अपने उच्च राशि वृष में विराजमान रहे। साथ ही आज विनायक चतुर्थी भी है। ऐसे में करवा चौथ का व्रत रखते हुए चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करना शुभ फल देने वाला साबित होगा
करवा चौथ 2023 तिथि

इस साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर मंगलवार को रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि और चंद्रोदय के समय को देखते हुए करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा गया।
शिवयोग और सर्वार्थ सिद्धि योग में करवा चौथ व्रत

पंचांग के अनुसार, 1 नवंबर करवा चौथ के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहा। साथ ही इस दिन दोपहर में 2 बजकर 7 मिनट से शिव योग भी था। इस योग में माता करवा की पूजा करने से व्रती को महादेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उनकी कृपा से व्रती की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूर्ण होंगी। इस बार करवा चौथ पर इन शुभ योग में पूजन करने से उत्तम फल की प्राप्ति होगी।

About Author
You may also like
-
उदयपुर में झमाझम : मदार बड़ा तालाब की चादर तेज, फतहसागर में आवक शुरू
-
उदयपुर में रेलवे स्टेशन एलिवेटेड रोड निर्माण से बढ़ी परेशानी, इंसानों और गाड़ियों की सेहत पर असर…कलेक्टर ने कहा-जल्दी ही व्यवस्था सुधरेगी
-
स्कूल का छज्जा गिरने से बच्ची की मौत का मामला : एईएन सस्पेंड, संविदा जेईएन की सेवा समाप्त, ठेकेदार पर केस दर्ज
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन की 3 घंटे लंबी मुलाकात, कोई समझौता नहीं: 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना सवाल लिए लौटे दोनों नेता
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन मुलाकात: रेड कार्पेट स्वागत, एक ही कार में बंद कमरे तक पहुंचे दोनों नेता