
उदयपुर। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के मीडिया इंचार्ज राशीद ख़ान ने बताया कि इस साल पूरी दुनिया में पैग़म्बरे इस्लाम का 1500वां यौमे पैदाइश बड़े शान-ओ-शौकत और अज़ीमो-शान अंदाज़ में मनाया जा रहा है। अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर के बैनर तले शहर में मुनअक़िद होने वाले दो रोज़ा जश्ने ईद मीलादुन्नबी 2025 के प्रोग्राम का पोस्टर गुरुवार को अंजुमन हाल में इजरा किया गया।
इस मौके पर अंजुमन सदर हाजी मुख़्तार अहमद क़ुरैशी, सैक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफ़ा शेख़, जॉइंट सैक्रेट्री इजहार हुसैन, काबीना मेम्बर फ़ख़रुद्दीन शेख़, तौक़ीर मोहम्मद, मोहम्मद अकीलुद्दीन, मुफ़्ती अहमद हुसैन, हाजी मोहम्मद हुसैन मेवाफ़रोश, इस्माइल राही, अब्दुल क़ादिर ख़ान समेत दीगर अहल-ए-तंजीम मौजूद रहे।
अंजुमन सदर हाजी मुख़्तार अहमद क़ुरैशी ने बताया कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी का पहला जलसा 3 सितम्बर, बुधवार को और दूसरा जलसा 4 सितम्बर, गुरुवार की शब बाद नमाज़-ए-ईशा अंजुमन चौक, उदयपुर में मुनअक़िद किया जाएगा। साथ ही जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौक़े पर शहर भर में निकलने वाला जुलूस-ए-मोहम्मदी 5 सितम्बर, शुक्रवार को बाद नमाज़-ए-जुम्आ 1 बजे अंजुमन चौक से शुरू होकर शहर के मुख़्तलिफ़ रास्तों से होता हुआ दरगाह इमरत रसूल बाबा (ब्रह्मपोल बाहर) पहुंचेगा, जहां दरगाह बड़े मौलाना साहब मुफ़्ती ज़हीरुल हसन रहमतुल्लाह अलैह की मजार-ए-शरीफ़ पर चादर शरीफ़ पेश की जाएगी।
अंजुमन सैक्रेट्री एडवोकेट मुस्तफ़ा शेख़ ने बताया कि 3 सितम्बर की शब के पहले जलसे में हुज़ूर ग़यासे मिल्लत अल्लामा शाह सैयद मीर ग़यासुद्दीन अहमद क़ादरी काल्पी शरीफ़ शिरकत फ़रमाएँगे। वहीं, 4 सितम्बर गुरुवार को दूसरे जलसे में ख़लीफ़ा-ए-ताजुश्शरीअह अल्हाज मुफ़्ती मसीहुद्दीन हश्मती उतरोला-बलरामपुरी ख़िताब फ़रमाएँगे। दोनों जलसों में वक्ता सैयद शाह हसनैन बक़ाई क़ादरी (शफीपुर शरीफ़) भी शिरकत करेंगे।
नातिया कलाम के लिए दिल्ली से शायर-ए-इस्लाम हमदम फ़ैज़ी, धनबाद से शमीम फ़ैज़ी और मुंबई से मौलाना रफ़ीक़ रज़ा क़ादरी तशरीफ़ लाएँगे। इसके अलावा मौलाना ज़ुलक़रनैन, मुफ़्ती अहमद हुसैन, मौलाना आस मोहम्मद और शहर के दीगर मुक़ामी आलिम-ए-दीन भी स्टेज की रौनक़ बढ़ाएँगे।
About Author
You may also like
-
देश–दुनिया में राजनीति, खेल, मौसम : क्रिकेट इतिहास में आठ बॉल पर आठ छक्के, 11 बॉल पर फिफ्टी —आज की बड़ी खबरें एक जगह
-
नेविगेटिंग स्पेसेज फॉर पब्लिक एंगेजमेंट ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी : पर्यावरण सुरक्षा व झील संरक्षण के नागरिक प्रयास पूरे देश के लिए अनुकरणीय
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें: निवेश चेतावनी, राजनीतिक आरोप, प्रदूषण संकट, अंतरराष्ट्रीय तनाव और वैशिक उथल-पुथल
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत की
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?