नागौर। जोधपुर के एक हैंडीक्राफ्ट व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर उससे पहले किस्तों में 16.50 लाख रुपए वसूलने के बाद 10 लाख रुपयों की और मांग करने के मामले में कुचामन सिटी थाना पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दो महिला आरोपियों को रंगे हाथ बस स्टैंड से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी धरिया उर्फ भावना पत्नी लाबु राम बंजारा (42) निवासी दलपतगढ़ जिला पाली हाल सेक्टर 8 थाना खुडी जिला जोधपुर और सुशीला देवी रावत पत्नी प्रताप सिंह (38) निवासी गांव देदाखेड़ा थाना जवाजा जिला अजमेर की रहने वाली है। इनके बारे में जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यापारी द्वारा 18 जुलाई को रिपोर्ट दी गई कि भावना बंजारा जोधपुर में रहकर चूड़ियां बेचने उसकी दुकान पर आती थी। धीरे-धीरे जान पहचान कर उसने उसे अपने झांसे में ले लिया।
विकलांगता का फायदा उठाकर कुचामन सिटी बुला पहले रुपए उधार लिए और बाद में बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने और उसकी अश्लील फोटो लेकर वायरल करने की धमकियां दे अलग-अलग किस्तों में 16.50 लाख रुपए हड़प लिए। अब 10 लाख रुपये की और मांग कर रही है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
एसपी जोशी ने बताया कि हनी ट्रैप के मामले के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी संजय गुप्ता व सीओ संजीव कटेवा के सुपर विजन में एसएचओ कुचामन सिटी सुरेश कुमार की टीम गठित की गई। पुलिस ने व्यापारी से कॉल करवा धरिया उर्फ भावना को 10 लाख रुपए लेने बस स्टैंड बुलाया। जहां पैसे लेते रंगे हाथों दोनों महिलाओं को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
About Author
You may also like
-
“पहलगाम की प्रतिध्वनि: आतंक की साज़िश और एकता की आवाज़”
-
पुलवामा के बाद पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला : हमले में कम से कम 28 पर्यटकों की मौत, पीएम मोदी सऊदी दौरा बीच में छोड़कर लौटेंगे
-
अपने प्रधानमंत्री को जानें : नरेंद्र मोदी का जीवन, संघर्ष और नेतृत्व
-
क्राइम स्टोरी : “मिर्ची, हथौड़ी और बदले की आग – एक फोटोग्राफर की बेरहम मौत”
-
राजस्थान की धरती पर औद्योगिक क्रांति की दस्तक : वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल का आर्थिक विज़न