नागौर। जोधपुर के एक हैंडीक्राफ्ट व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर उससे पहले किस्तों में 16.50 लाख रुपए वसूलने के बाद 10 लाख रुपयों की और मांग करने के मामले में कुचामन सिटी थाना पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दो महिला आरोपियों को रंगे हाथ बस स्टैंड से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी धरिया उर्फ भावना पत्नी लाबु राम बंजारा (42) निवासी दलपतगढ़ जिला पाली हाल सेक्टर 8 थाना खुडी जिला जोधपुर और सुशीला देवी रावत पत्नी प्रताप सिंह (38) निवासी गांव देदाखेड़ा थाना जवाजा जिला अजमेर की रहने वाली है। इनके बारे में जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट व्यापारी द्वारा 18 जुलाई को रिपोर्ट दी गई कि भावना बंजारा जोधपुर में रहकर चूड़ियां बेचने उसकी दुकान पर आती थी। धीरे-धीरे जान पहचान कर उसने उसे अपने झांसे में ले लिया।
विकलांगता का फायदा उठाकर कुचामन सिटी बुला पहले रुपए उधार लिए और बाद में बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने और उसकी अश्लील फोटो लेकर वायरल करने की धमकियां दे अलग-अलग किस्तों में 16.50 लाख रुपए हड़प लिए। अब 10 लाख रुपये की और मांग कर रही है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
एसपी जोशी ने बताया कि हनी ट्रैप के मामले के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी संजय गुप्ता व सीओ संजीव कटेवा के सुपर विजन में एसएचओ कुचामन सिटी सुरेश कुमार की टीम गठित की गई। पुलिस ने व्यापारी से कॉल करवा धरिया उर्फ भावना को 10 लाख रुपए लेने बस स्टैंड बुलाया। जहां पैसे लेते रंगे हाथों दोनों महिलाओं को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
About Author
You may also like
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं
-
गिरिजा व्यास की स्थिति चिंताजनक, 90% झुलसीं, डॉक्टरों और परिवार के बयानों में अंतर
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब
-
भारतीय नववर्ष पर उत्साह, श्रद्धा और राष्ट्रप्रेम का अनुपम संगम : शोभायात्रा में गूंजे जयघोष, भगवा पताकाओं से सजा उदयपुर
-
भारत का पहला सिकल सेल हब उदयपुर संभाग के मरीजों को समर्पित