
चित्तौड़गढ़ की शांत फिज़ाओं में जनवरी की एक रात अचानक सनसनी फैल गई। रावतभाटा इलाके से खबर आई कि एक किराए की होंडा अमेज कार लूट ली गई है। पर मामला यहीं नहीं थमा—उसी कार से दो सगी नाबालिग बहनों को अंधेरे में उठा ले जाया गया। इलाके में दहशत और घर-घर में बेचैनी पसर गई।
पुलिस ने तुरंत केस को गंभीरता से लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाई, जिसकी कमान एएसपी भगवत सिंह हिंगड़ और डीएसपी कमल प्रसाद को सौंपी गई। थानाधिकारी रायसल सिंह और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत शुरू की। पहले ही चरण में आरोपी प्रकाश वर्मा गिरफ्त में आ गया और लूटी गई कार भी बरामद हो गई। लेकिन असली सरगना—भूपेंद्र सिंह राजपूत और उसका साथी संदीप सिंह राजपूत—जमीन निगल गई या आसमान, कहीं गुम हो गए।
महीनों की पीछा-गिरी और लगातार दबिशों के बाद आखिरकार भाग्य ने पुलिस का साथ दिया।
भूपेंद्र सिंह राजपूत (23) को मध्य प्रदेश के सिहोर से दबोचा गया। उसके खिलाफ पहले से ही मारपीट, आर्म्स एक्ट, बलात्कार और पॉक्सो जैसे संगीन मामले दर्ज थे।
वहीं संदीप सिंह राजपूत (21) को बूंदी जिले में पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
दोनों पर पहले से 5-5 हजार का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी की खबर से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इस आपराधिक जाल के और धागे खुल सकें।
रावतभाटा का यह केस एक बार फिर साबित करता है कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के लंबे हाथों से बच पाना नामुमकिन है।
About Author
You may also like
-
अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, परिसर खाली कराए गए
-
दिनभर की प्रमुख खबरें : डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 90.43 तक फिसला
-
कैबिनेट बैठक में चार बड़ी नीतियों को मंजूरी, ईज ऑफ लिविंग और निवेश को बढ़ावा देने पर जोर
-
जया बच्चन का खुलासा: ‘इसीलिए की थी अमिताभ से शादी’ — इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बोलीं जया
-
नेहरू हॉस्टल के पास नई संपर्क सड़क का निर्माण शुरू, विधायक व यूडीए आयुक्त ने किया निरीक्षण