चित्तौड़गढ़। नीमच मंडी में सोयाबीन बेच कर पिकअप में प्याज व लहसुन भर कर लौट रहे व्यक्ति को फाइनेंस कर्मी बता कर जान से मारने की धमकी दे पिकअप ले जाने के मामले में निकुम्भ थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किया गया माल पिकअप, प्याज व लहसुन बरामद कर लिया गया है।
एसपी राजन दुष्यत ने बताया कि 14 दिसम्बर को उदयपुर जिले के रून्डेडा वल्लभनगर निवासी पुनम चन्द प्रजापत अपने वाहन बोलेरो पिकअप में किसान दुदाराम डांगी की सोयाबीन नीमच मण्डी में खाली कर वहीं से प्याज व लहसुन की गाडी भरकर आ रहे थे।
भैरूघाटी केे रोड पर मोटरसाईकिल पर आये तीन अज्ञात लोगों ने पिकअप को रोककर अपने आप को फाइनेंस कंपनी के कर्मी बता कर उनकी किश्त बाकी होने की बात कह जान से मारने की धमकी देकर चाबी लेकर प्याज लहसुन से भरी पिकअप को लेकर चले गए। निकुम्भ थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों व माल की तलाश शुरू की गई।
घटना का गंभीरता के मद्देनजर एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी बड़ीसादड़ी कृष्णा सामरिया के निर्देशन में पुलिस थाना निकुम्भ की विशेष टीम का गठन व मुखबिरों को सक्रिय कर प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर अज्ञात आरोपियों को नामजद कर आरोपी बिलड़ी थाना निकुम्भ जिला चितौड़गढ निवासी कमलेश पुत्र मोहनलाल जाट को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल पिकअप बोलेरो व लहसुन, प्याज बरामद किये गये तथा शेष आरोपियों करथाना थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली निवासी कुन्दन पुत्र भैरूलाल धाकड़ व पवन पुत्र भवरसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किये गये। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
थानाधिकारी निकुम्भ रविन्द्र सेन, कांस्टेबल सुनिल, विकास, विजेश, नरेन्द्र, प्रकाश चन्द्र, खेमाराम, अरविन्द, प्रमोद एवं साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार व कांस्टेबल प्रवीण कुमार।
————-
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी