बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार अदायगी के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दौर में होली उनके लिए सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि भांग का भी त्योहार हुआ करता था? खुद नवाज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो होली के मौके पर भांग पीने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते थे।
“भांग पीकर खुद को सबसे बड़ा एक्टर समझता था!”
नवाजुद्दीन ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें भांग और गांजे की लत लग गई थी। होली के दिन तो यह शौक और भी बढ़ जाता था। भांग के नशे में वे खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन अभिनेता मानने लगते थे और सड़क, पार्क, बस—हर जगह परफॉर्म करने लगते थे। यहां तक कि शाम होते-होते लोग उन्हें ‘पागल’ तक कहने लगते थे।
“सड़क को बना लिया था स्टेज!”
नवाजुद्दीन ने कहा कि भांग के नशे में वे सड़क पर चल रहे लोगों को अपनी ऑडियंस समझने लगते थे और खुद को बड़े मंच पर एक्टिंग करते हुए महसूस करते थे। हालांकि, जब नशा उतरता तो उन्हें अपनी हरकतों का एहसास होता।
“अब नशे से बना ली है दूरी”
हालांकि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह साफ किया कि वे अब किसी भी तरह के नशे से दूर रहते हैं और किसी को इसे अपनाने की सलाह नहीं देंगे। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक दौर था, जिससे उन्होंने सबक लिया और अब वे एक अनुशासित जीवन जी रहे हैं।
होली के इस किस्से ने एक बार फिर नवाजुद्दीन के फैंस को हैरान कर दिया है। आखिर, जो अभिनेता पर्दे पर अपनी संजीदा भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, उनका यह रंगीन अंदाज किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं!
About Author
You may also like
-
भविष्य का निर्माण : हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियरों की कहानी
-
पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर के पिता और अंगरक्षक पर ट्रक चालक के अपहरण का केस दर्ज
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें : प्राकृतिक आपदाओं से लेकर खेल, अपराध, राजनीति और अर्थव्यवस्था तक
-
उदयपुर की खबरें यहां पढ़िए…सेवा के संकल्प को साकार करेंगे शहरी सेवा शिविर : बकाया लीज पर ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट
-
बदलते हालात में खेती की रक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन खेती की चुनौतियों पर होगा मंथन