उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर का पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेशलाल प्रजापत के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पार्टी मे प्रजापत समाज के लोगों को उचित दायित्व प्रदान करने की मांग की गई।
मेवलिया प्रजापति समाज के मेवाड चौखले के पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत ने बताया कि वर्तमान में हमारे समाज के गौरव गणेशलाल प्रजापत ओबीसी मोर्चे में प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं। जबकि वह पूर्व में मंडल अध्यक्ष रहने के साथ ही देहात में जिला मंंत्री ओर मंडल के प्रभारी भी रह चुके हैं। ऐसे में समाज के लोगो का प्रतिनिधित्व पार्टी में बढ़े इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चम्पालाल गेदर ने समाज के लोगों के साथ चर्चा करते हुए यहां की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। समाज के लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष से मोर्चे में प्रदेश महामंत्री या उपाध्यक्ष का पद देने की मांग की। वहीं समाज के लोगों ने आश्वस्त किया कि समाज के सभी लोग पार्टी से जुड़कर निरन्तर पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर मेवाड चौखले के अध्यक्ष देवीलाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत, दीपलाल प्रजापत, गोर्वधनलाल प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत विष्णु प्रजापत दिनेश प्रजापत, अनिल प्रजापत सहित कई लोग मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर
-
बीआईएस प्रमाणित हेलमेट ही करें इस्तेमाल : केंद्र सरकार की उपभोक्ताओं से अपील
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड ने की समावेशी भाषा गाइडबुक लॉन्च : सम्मान की भाषा, समानता का सफर, सामाजिक और भावनात्मक दस्तावेज़
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या