उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर का पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेशलाल प्रजापत के नेतृत्व में स्वागत किया गया। पार्टी मे प्रजापत समाज के लोगों को उचित दायित्व प्रदान करने की मांग की गई।
मेवलिया प्रजापति समाज के मेवाड चौखले के पूर्व अध्यक्ष रूपलाल प्रजापत ने बताया कि वर्तमान में हमारे समाज के गौरव गणेशलाल प्रजापत ओबीसी मोर्चे में प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं। जबकि वह पूर्व में मंडल अध्यक्ष रहने के साथ ही देहात में जिला मंंत्री ओर मंडल के प्रभारी भी रह चुके हैं। ऐसे में समाज के लोगो का प्रतिनिधित्व पार्टी में बढ़े इसके लिए प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चम्पालाल गेदर ने समाज के लोगों के साथ चर्चा करते हुए यहां की परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। समाज के लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष से मोर्चे में प्रदेश महामंत्री या उपाध्यक्ष का पद देने की मांग की। वहीं समाज के लोगों ने आश्वस्त किया कि समाज के सभी लोग पार्टी से जुड़कर निरन्तर पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर मेवाड चौखले के अध्यक्ष देवीलाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत, दीपलाल प्रजापत, गोर्वधनलाल प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत विष्णु प्रजापत दिनेश प्रजापत, अनिल प्रजापत सहित कई लोग मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की; जायसवाल का शतक, कुलदीप और प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
-
मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ के नाम पर मस्जिद की नींव, बंगाल की राजनीति में बढ़ी हलचल, बीजेपी ने कहा-ममता आग से खेल रही है?
-
पुतिन–मोदी 2025 शिखर सम्मेलन : भारत–रूस साझेदारी का नया अध्याय
-
विद्या भवन में रचनात्मकता और जागरूकता का संगम—माइंडफेस्ट 2025
-
अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, परिसर खाली कराए गए