
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) का परिवार एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है उनकी भांजी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना, जिनके धर्म परिवर्तन की अटकलें जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रागिनी जल्द ही शादी करने वाली हैं और इस बात की चर्चा है कि वह शादी के बाद अपना धर्म बदल सकती हैं।
रागिनी खन्ना ने तोड़ी चुप्पी
जब यह खबर सामने आई कि रागिनी खन्ना हर रविवार चर्च जाती हैं, तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई लोग यह मानने लगे कि उन्होंने अपना धर्म पहले ही बदल लिया है। इस पर रागिनी ने हिंदी रश से बात करते हुए कहा,
“हां, मैं चर्च जाती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने धर्म बदल लिया है। मैं सभी धर्मों की इज्जत करती हूं। मैं एक पंजाबी परिवार से हूं और सभी धर्मों को मानने में विश्वास रखती हूं। शादी के बाद धर्म बदलने का सवाल अभी भविष्य की बात है, लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।”
फैंस के बीच मचा हंगामा
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस के बीच मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोग रागिनी के समर्थन में आए, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, अपने बयान में उन्होंने साफ कर दिया कि यह उनका निजी मामला है और किसी को इससे भ्रमित नहीं होना चाहिए।
क्या गोविंदा के परिवार में बढ़ रही दरार?
पिछले कुछ समय से गोविंदा का परिवार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले उनकी पत्नी सुनीता से तलाक की खबरें, फिर मैनेजर शशि सिन्हा के निधन की सूचना और अब रागिनी खन्ना के धर्म परिवर्तन की अफवाहें—इन सभी खबरों ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है।
अब देखना होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है। क्या रागिनी शादी के बाद धर्म परिवर्तन करेंगी, या यह सिर्फ एक अफवाह बनकर रह जाएगी?
About Author
You may also like
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
देश और पड़ोसी देश की प्रमुख खबरें : उमर खालिद को अंतरिम जमानत, बहराइच हिंसा में एक को फांसी की सजा, पाक में इमरान के करीबी को भी सजा
-
फिल्म धुरंधर और असल जिंदगी के रहमान डकैत—सिनेमा और सच के बीच की खतरनाक रेखा
-
अगर आपने संसद में राहुल और अमित शाह का टकराव नहीं देखा तो यहां पढ़िए…
-
प्रेमिका के लिए पत्नी की मर्डर : कोर्ट ने आरोपी पति को सुनाई सजा-ए-मौत