Royal news : ताज होटल्स समूह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को ब्रांड एंबेसडर बनाया

उदयपुर। भारत की प्रतिष्ठित दी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (ताज होटल्स समूह) ने बुधवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

राज्यपाल कलराज मिश्र के पर्यटन सलाहकार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को ताज समूह ने भारतीय पर्यटन, कला व संस्कृति को बढ़ावा देने और भारतीय विरासत के संरक्षण के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

ताज होटल्स समूह द्वारा उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, ग्वालियर, हैदराबाद, वाराणसी और मुंबई जैसे प्रमुख ऐतिहासिक नगरों में भी आलीशान होटल संचालित हैं, जो देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं।

बता दें, डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जिन्हें बतौर होटेलियर लंबा अनुभव प्राप्त है और लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं।

About Author

Leave a Reply