जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में शुक्रवार को प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारियों के 55वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस में बुनियादी प्रशिक्षण कानून की जानकारी देने के साथ-साथ आपसी सहयोग, संवाद और टीम भावना को मजबूत करता है। यही प्रशिक्षण पुलिस के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देता है और उन्हें एक आदर्श अधिकारी बनाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि राजस्थान पुलिस अकादमी में एक नया प्रशिक्षण भवन बनाया जाएगा, जिससे साइबर अपराध और आर्थिक अपराध जैसे नए मामलों से निपटने के लिए पुलिस को आधुनिक तकनीक और संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
महिला अधिकारियों पर जताया गर्व
भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं में है। इस बार के बैच में 20 महिला अधिकारी शामिल होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस अधिकारी न केवल बल का अहम हिस्सा हैं, बल्कि समाज की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं।
बदलते अपराध स्वरूप पर सतर्कता जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध का स्वरूप लगातार बदल रहा है। संगठित अपराध और साइबर अपराध जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस को सजग, अपडेट और तकनीकी रूप से दक्ष रहना होगा। उन्होंने पारंपरिक पुलिसिंग के साथ डिजिटल फॉरेंसिक और साइबर सुरक्षा की समझ को भी आवश्यक बताया।
ईमानदारी को बताया पुलिस का सबसे बड़ा हथियार
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के लिए ईमानदारी सबसे शक्तिशाली हथियार है। किसी भी दबाव में आए बिना धैर्य और संयम से काम करना चाहिए। उन्होंने टीमवर्क को पुलिसिंग की सबसे बड़ी ताकत बताया और कहा कि आपसी भाईचारा और विश्वास से हर चुनौती का आसानी से सामना किया जा सकता है।
अपराध ग्राफ में गिरावट
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार गिर रहा है। वर्ष 2023 से अब तक अपराधों में 19.45 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के विरुद्ध अत्याचार में 17.80 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विरुद्ध मामलों में 18.77 प्रतिशत और महिला अत्याचार के मामलों में 9.24 प्रतिशत की कमी आई है।
डीजीपी ने गिनाए उपलब्धियां
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी नवाचार और कार्यकुशलता का उन्नयन लगातार किया जा रहा है।
सम्मान और परेड
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया और सामूहिक फोटो सेशन में शामिल हुए। समारोह से पहले उन्होंने दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, निदेशक आरपीए एस. सेंगाथिर समेत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
दिल्ली दंगा साज़िश मामला : उमर ख़ालिद समेत अभियुक्तों की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई स्थगित
-
उदयपुर शहरी सेवा शिविर 2025 : लंबे समय से अटके काम मिनटों में निपटे
-
वाणिज्यिक कर विभाग की बड़ी कार्रवाई कर 9 करोड़ 59 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी, फर्जी चालान व ई-वे बिल से आयरन स्क्रेप की फर्जी खरीद दिखाई
-
अमेरिका में अप्रवासियों के लिए अंगोला जेल में ‘कैंप जे’ फिर से खुला, इसको कहते हैं कालकोठरी
-
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की