
- हिस्ट्रीशीटर गिरधारी गुर्जर पर धारिया और लाठियों से किया था हमला, लंबे समय से थी पुलिस को इनकी तलाश
जयपुर 01 जुलाई। उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने थाना गोवर्धनविलास के हिस्ट्रीशीटर गिरधारी गुर्जर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दो मुख्य अभियुक्तों भीमसिंह देवड़ा पुत्र सरदार सिंह (43) निवासी बिचलावास थाना गोवर्धन विलास और भैरु सिंह राणावत पुत्र जगदीश सिंह (40) निवासी सवीना हाल बिचलावास थाना गोवर्धन विलास को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।
एसपी गोयल ने बताया कि 11 जून को महाराणा भूपाल अस्पताल, उदयपुर में भर्ती गिरधारी लाल गुर्जर (45) ने पुलिस को बताया कि वह रात करीब 1 बजे बाइक पर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे पर पंडोरा होटल के पास कुंडाल सर्विस रोड पर भैरु सिंह, भगवत सिंह और भीम सिंह ने अपने 4-5 अन्य साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया।
धारदार हथियार और लाठियों से किए गए इस हमले में गिरधारी के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना गोवर्धनविलास में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने पहले कार्रवाई कर गजेंद्र वैरागी उर्फ गज्जू दास को 25 जून को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद की थी।
गजेंद्र वैरागी को अनुसंधान के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों मुख्य आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। भीम सिंह देवड़ा पर मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और लूट जैसे गंभीर अपराधों के कुल 7 प्रकरण और भैरु सिंह राणावत पर मारपीट और लूट के 2 प्रकरण दर्ज हैं।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा के सुपरविजन, वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन और थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला मय टीम ने की। टीम में एसआई अर्जुन लाल, एएसआई मनोहर सिंह, कालू लाल, हेड प्रहलाद कुमार, कांस्टेबल जसवंत सिंह, ईश्वर कुमार, राजेश कुमार और साइबर सैल लोकेश रायकवाल शामिल थे।
————-
About Author
You may also like
-
उदयपुर में झमाझम : मदार बड़ा तालाब की चादर तेज, फतहसागर में आवक शुरू
-
उदयपुर में रेलवे स्टेशन एलिवेटेड रोड निर्माण से बढ़ी परेशानी, इंसानों और गाड़ियों की सेहत पर असर…कलेक्टर ने कहा-जल्दी ही व्यवस्था सुधरेगी
-
स्कूल का छज्जा गिरने से बच्ची की मौत का मामला : एईएन सस्पेंड, संविदा जेईएन की सेवा समाप्त, ठेकेदार पर केस दर्ज
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन की 3 घंटे लंबी मुलाकात, कोई समझौता नहीं: 12 मिनट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना सवाल लिए लौटे दोनों नेता
-
अलास्का में ट्रम्प-पुतिन मुलाकात: रेड कार्पेट स्वागत, एक ही कार में बंद कमरे तक पहुंचे दोनों नेता