
प्रतापगढ़। एमडी ड्रग्स की काली दुनिया में सक्रिय एक अंतरराज्यीय गैंग पुलिस के शिकंजे में आ गया। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चल रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत पुलिस ने गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान से जुड़े चार तस्करों को धर दबोचा। इनसे 10.39 ग्राम एमडी, 45 हजार रुपये नकद, आई-20 कार, एक मोटरसाइकिल और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए। जब्त एमडी की कीमत करीब ढाई लाख रुपये आँकी गई है।
कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे
30 अगस्त की रात, मानपुरा रोड पर थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर की बाइक पर सवार एक युवक अचानक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक गहराया और पीछा कर उसे दबोच लिया गया। युवक की पहचान रोहित मेघवाल (21) निवासी अवलेश्वर के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एमडी का पैकेट मिला।
सैंपल से खुली तस्करी की साज़िश
पूछताछ में रोहित ने कबूला कि यह एमडी का सैंपल है, जिसे वह लक्ष्मी नारायण कुमावत (44) के कहने पर बाहर से आए लोगों को देने जा रहा था। तुरंत लक्ष्मी नारायण को भी पकड़ा गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह ड्रग्स गुजरात के अल्पेश पटेल और महाराष्ट्र के चंद्रकांत मराठा तक पहुँचना था। योजना यह थी कि सैंपल पसंद आने पर 200-300 ग्राम तक की बड़ी डील होती।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
खुलासे के बाद पुलिस ने अल्पेश पटेल (57) और चंद्रकांत मराठा (झालावाड़ में रह रहा) को भी दबोच लिया। दोनों ने सौदे की बात स्वीकार की। इस तरह पुलिस ने पूरे गैंग को बेनकाब कर दिया।
कानूनी शिकंजा
चारों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 29, 30 में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी दीपक बंजारा ने किया। टीम में एएसआई धुडाराम, कांस्टेबल मान सिंह, कृष्णपाल सिंह, रमेश, नारायण लाल, मुकेश और विशेष भूमिका निभाने वाले यशवंत व संदीप शामिल थे।
About Author
You may also like
-
PM Modi-Putin Meeting: अमेरिका से तनाव के बीच चीन में हुई अहम मुलाकात, सामने आई तस्वीर
-
मेवाड़ की धरा से गूंजा फिट इंडिया का संदेश : फतहसागर पर साइक्लोथोन व मैराथन में उमड़ा जनसैलाब, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने खुद बढ़ाया उत्साह
-
जमीन खातेदार की साजिश : आधा बीघा ज़मीन हड़पने का खेल…महिला समेत चार गिरफ्तार
-
राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी सड़क दुर्घटना में घायल
-
शैलेंद्र : दर्द से जन्मा अमर गीत ‘जीना यहां, मरना यहां’