उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने गत दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। उदयसागर के पीछे सूखानाका में पानी में मिली युवक की लाश को हत्या कर फेंका गया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने अपने ही साथी को पहले शराब पिलाई, फिर उसकी हत्या कर दी।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गत एक मई को प्रतापनगर क्षेत्र के सुखानाका क्षेत्र में ढिकली निवासी भगवती लाल गमेती की लाश पानी मे डुबी मिली थी। इसकी मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाकर रिपोर्ट प्राप्त की गई तो मेडिकल रिपोर्ट मे मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले थे एवं मृतक की पत्नी श्रीमती लसुडी बाई ने थाने पर इस सबंध मे एक रिपोर्ट पेश कर पति की हत्या की आशंका जाहिर की। इस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक भगवती लाल गमेती की हत्या करने वालो की तलाश के लिए एएसपी उमेश ओझा, डीएसपी पूर्व, आरपीएस छगन राजपुरोहित के सुपर विजन में एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम टीम का गठन किया गया।
टीम के अथक प्रयासों में शामिल तकनिकी व हयुमन इन्टलीजेन्स की सहायता से संदिग्धगण शंकरलाल पिता रामा गमेती उम्र 38 साल निवासी गुडली गोडवा थाना डबोक जिला उदयपुर, विजेश उर्फ विजू हरिजन पिता श्री कालु लाल हरिजन उम्र 32 साल निवासी उदयसागर चौराहा बिछडी थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर, शंकरलाल नायक पिता गणेशलाल नायक उम्र 30 साल निवासी बिछडी थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर को थाने पर लाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पुछताछ की गई। हर तीनों अभियुक्तगणो ने आपसी रंजीश को लेकर मृतक भगवती लाल गमेती को शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु होने पर लाश को मोटरसाईकिल पर ले जाकर उदयसागर सुखानाका तालाब मे डालना स्वीकार किया।
तरीका वारदात :- गिरफ्तार आरोपियों ने मृतक भगवती लाल गमेती को पहले शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की मारपीट से उसकी मौके पर मृत्यु हो गई उसके बाद लाश को मोटरसाईकिल पर ले जाकर सुखानाका तालाब मे डाल कर भाग गये।
गिरफ्तार आरोपी
- शंकरलाल putr रामा जी गमेती उम्र 38 साल निवासी गुडली गोडवा थाना
डबोक जिला उदयपुर - विजेष उर्फ विजु हरिजन पुत्र कालु लाल हरिजन उम्र 32 साल
निवासी उदयसागर चौराहा बिछडी थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर - शंकरलाल नायक पिता गणेषलाल नायक उम्र 30 साल निवासी बिछडी थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर
पुलिस टीम: –
- भरत योगी थानाधिकारी
- मोहन सिंह सउनि (विशेष भुमिका)
- बालुलाल जी हैड कानि न. 2595
- तख्त सिंह हैड कानि.1892
- किरण कानि न. 850
- राजुराम कानि.2033 (विशेष भुमिका)
- नागेन्द्र सिंह कानि. 1186
- नरेन्द्र सिंह कानि. 539 (विशेष भुमिका)
- सुनिल कुमार कानि 2471(विशेष भुमिका)
- कुलदीप सिंह हैड कानि 2014 साईबर सैल
- लोकेश रायकवाल कानि. 2252 साईबर सैल
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में