उदयपुर : हत्या के प्रयास मामले में एक साल से वांछित शातिर बदमाश गिरफ्तार, वारदात की नीयत से घूमते समय पुलिस ने पकड़ा

दो पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद

उदयपुर। उदयपुर जिले की भूपालपुरा थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे शातिर बदमाश गौरव सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र इंदर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह नगर थाना अम्बामाता को गिरफ्तार कर दो पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एसपी योगेश गोयल ने बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में एसएचओ मुकेश सोनी मय टीम द्वारा शुक्रवार शाम गश्त के दौरान बंसीपान तिराहे भूपालपुरा से आरोपी गौरव सिंह उर्फ बिट्टू को अवैध हथियार सहित डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इसने बरामद हथियार एक साल पहले अपने साथी मावली निवासी लक्ष्मण जाट से खरीद कर लाना बताया।

एसपी गोयल ने बताया कि इसके विरुद्ध पूर्व में दो प्रकरण हत्या के प्रयास, एक गैंगरेप, एक नकबजनी और दो एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हैं। जिसमें से पांच कोर्ट में विचारधीन है। अलीपुर क्षेत्र में 1 साल पहले हुई हत्या के मामले में यह फरार चल रहा था।
————-

About Author

Leave a Reply