
उदयपुर। जहां आँखें दुनिया को नहीं देख सकतीं, वहां भी मुस्कानें रोशनी फैलाने का हौसला रखती हैं। इसी उजास भरे उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय ओरल हाईजीन दिवस के अवसर पर राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बामाता, उदयपुर में शुक्रवार को एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में हिना डेंटल क्लिनिक, गोवर्धन विलास की डॉ. हिना एम. एवं डॉ. शिवानी ने विशेष रूप से ब्लाइंड स्कूल के विद्यार्थियों के दाँतों की जांच की। नन्हें हाथों ने जब ब्रश थामा और कानों ने दंत स्वच्छता की बातें सुनीं, तब एक नई जागरूकता ने जन्म लिया—बिना देखे भी खुद की देखभाल की कला सीखने की।
डॉक्टरों ने न केवल बच्चों के दांतों की जांच की, बल्कि उन्हें ब्रश करने की सही तकनीक, मौखिक स्वच्छता के महत्व और खानपान की आदतों पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने समझाया कि यदि मुंह की सफाई उपेक्षित रह जाए, तो इसका असर शरीर के बाकी हिस्सों पर भी पड़ता है।
विद्यालय प्रशासन, शिक्षक और बच्चे—सभी ने इस प्रयास को दिल से सराहा। किसी ने ठीक ही कहा है, “दृष्टि नहीं तो क्या, जब दिशा सही हो।” यह शिविर उन विशेष बच्चों के लिए एक ऐसा स्पर्श था, जिसने उन्हें स्वास्थ की नई राह दिखाई—स्पर्श से, स्नेह से और संवेदनशीलता से।
About Author
You may also like
-
नेविगेटिंग स्पेसेज फॉर पब्लिक एंगेजमेंट ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी : पर्यावरण सुरक्षा व झील संरक्षण के नागरिक प्रयास पूरे देश के लिए अनुकरणीय
-
कोटा : मां-बेटी की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी, पैसे के लेन-देन में परिचितों ने घोंटा गला, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
-
बर्थडे शो : कर्मचारियों, व्यापारियों, मित्रों में खिलता ‘कमल’
-
भारत ने ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
-
डिजीलॉकर नागरिकों, मंत्रालयों और विभागों को जोड़ने वाली ट्रस्ट लेयर के रूप में काम करता है – जो सुरक्षित, इंटरऑपरेबल और जवाबदेह डिजिटल गवर्नेंस को सक्षम बनाता है : एस कृष्णन, सचिव, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय