
उदयपुर। जहां आँखें दुनिया को नहीं देख सकतीं, वहां भी मुस्कानें रोशनी फैलाने का हौसला रखती हैं। इसी उजास भरे उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय ओरल हाईजीन दिवस के अवसर पर राजकीय प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक विद्यालय, अम्बामाता, उदयपुर में शुक्रवार को एक निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में हिना डेंटल क्लिनिक, गोवर्धन विलास की डॉ. हिना एम. एवं डॉ. शिवानी ने विशेष रूप से ब्लाइंड स्कूल के विद्यार्थियों के दाँतों की जांच की। नन्हें हाथों ने जब ब्रश थामा और कानों ने दंत स्वच्छता की बातें सुनीं, तब एक नई जागरूकता ने जन्म लिया—बिना देखे भी खुद की देखभाल की कला सीखने की।
डॉक्टरों ने न केवल बच्चों के दांतों की जांच की, बल्कि उन्हें ब्रश करने की सही तकनीक, मौखिक स्वच्छता के महत्व और खानपान की आदतों पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने समझाया कि यदि मुंह की सफाई उपेक्षित रह जाए, तो इसका असर शरीर के बाकी हिस्सों पर भी पड़ता है।
विद्यालय प्रशासन, शिक्षक और बच्चे—सभी ने इस प्रयास को दिल से सराहा। किसी ने ठीक ही कहा है, “दृष्टि नहीं तो क्या, जब दिशा सही हो।” यह शिविर उन विशेष बच्चों के लिए एक ऐसा स्पर्श था, जिसने उन्हें स्वास्थ की नई राह दिखाई—स्पर्श से, स्नेह से और संवेदनशीलता से।
About Author
You may also like
-
लोकदेवता सगसजी बावजी का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से मनाया, भव्य श्रृंगार, दिव्य भजन संध्या और मधुर आरती से गूंजा मंदिर परिसर
-
गैंग ऑफ नाइट” का पर्दाफाश : दिन में मासूम, रात में लुटेरे, गली-गली की रैकी, रात में ताले तोड़ डकैती
-
राजस्थान पुलिस की साइबर स्लेवरी पर बड़ी चेतावनी : विदेश में नौकरी के नाम पर बन सकते हैं साइबर गुलाम
-
सावन की रिमझिम में भीगा मैत्री मिलन : महिला समाज सोसाइटी का उल्लासपूर्ण आयोजन – गीत, मेहंदी, क्विज़ व ‘सावन क्वीन’ का चयन
-
कोषालय उदयपुर शहर में कृष्णकान्त व्यास के सेवानिवृत्ति समारोह : स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई शुभकामनाएं, पत्नी अनीता व्यास को भी किया गया सम्मानित