नई दिल्ली। बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को नोटिस देकर पूछा है-20 मई को हजारीबाग संसदीय सीट पर वोटिंग के दौरान आपने वोट क्यों नहीं दिया? उन पार्टी ने हजारीबाग संसदीय सीट के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को मदद नहीं करने का भी आरोप लगाया है। इसकी क्या वजह है?
जयंत सिन्हा हज़ारीबाग़ के मौजूदा सांसद हैं. वह नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री रहे हैं लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था। 20 मई को इस सीट के लिए हुए मतदान के दौरान जयंत सिन्हा वोट देने नहीं पहुंचे। उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अपनी पत्नी के साथ वोट देने गए थे।
झारखंड बीजेपी के महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू की ओर से भेजे गए में जयंत सिन्हा से 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
सांसद आदित्य साहू ने पत्र में लिखा है, “लोकसभा चुनाव 2024 में जब से हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट से पार्टी द्वारा मनीष जायसवाल जी को प्रत्याशी बनाया है, तबसे आप ने प्रचार प्रसार में भाग नहीं लिया। संगठन के काम में भी रुचि नहीं दिखाई। यही नहीं लोकतंत्र के इस महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके इस रवैये से पार्टी की छवि खराब हुई है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के निर्देशानुसार आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में 2 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का कष्ट करें।
जयंत सिन्हा ने इस नोटिस पर अभी कोई कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। उनके बेटे आशिर सिन्हा पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो गए थे. यशवंत सिन्हा पहले से ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को सपोर्ट कर रहे हैं।
ऐसा ही नोटिस धनबाद के विधायक राज सिन्हा को भी दिया गया है। आदित्य साहू ने विधायक राज सिन्हा और धनबाद जिला बीजेपी के पांच मंडल अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि वे बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी की मदद क्यों नहीं कर रहे हैं।
About Author
You may also like
-
एमबी अस्पताल में मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा को बड़ी सौगात : कलेक्टर नमित मेहता ने दी स्वीकृति, 120 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक पन्नाधाय अस्पताल
-
गांधी ग्राउण्ड बना लापरवाही का शिकार, खिलाड़ियों के लिए बना खतरा
-
आईआईएम उदयपुर में बरेली के छात्र की संदिग्ध मौत: पिता ने लगाया हत्या का आरोप
-
बीजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद अनिल सिंघल नेपाल में फंसे, भारतीय दूतावास ने कहा– अभी होटल में सुरक्षित रहें
-
सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति : NDA उम्मीदवार ने 152 वोटों से दर्ज की जीत