नई नवेली शादी का कर्ज उतारने के लिए राजसमंद के युवक ने मुंबई में 72 लाख की ज्वैलरी चुराई, बोरीवली में पुलिस ने दबोचा

राजसमंद/मुंबई। नई नवेली शादी का कर्ज उतारने के लिए राजसमंद के युवक ने मुंबई में 72 लाख की ज्वैलरी चुराई, बोरीवली में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सोने-हीरे की चमक इंसान को कितना अंधा कर देती है, इसका यह ताज़ा उदाहरण है।

बोरीवली स्टेशन के आसपास शनिवार को गश्त कर रहे अपराध निरोधक दल को एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता मिला। शक गहराया तो उसकी तलाशी ली गई। बैग खुला तो पुलिस की आंखें खुली रह गईं—सोने के 78 तोले, 18 हीरे और लाखों रुपये नकद। पूछताछ में युवक ने कबूला कि यह सारा माल पनवेल के सेक्टर-12 स्थित पारसनाथ ज्वैलर्स से चोरी किया गया है।

आरोपी की पहचान करणसिंह नाथूसिंह खरवार (18), निवासी राजसमंद (राजस्थान) के तौर पर हुई। चौंकाने वाली बात यह कि करणसिंह ने महज़ पांच दिन पहले ही ज्वैलर्स की दुकान पर नौकरी शुरू की थी। शनिवार दोपहर जैसे ही मालिक लंच के लिए बाहर निकला, उसने मौका साधकर दुकान से माल समेटा और मुंबई से भाग निकलने की योजना बनाई।

नवी मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क करने पर यह पुष्टि हो गई कि उसी दिन दुकान में चोरी दर्ज हुई थी। इसके बाद बोरीवली पुलिस ने बरामद माल और आरोपी को नवी मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया। बरामद ज्वैलरी और नकदी की कीमत लगभग 70 से 72 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करणसिंह की हाल ही में शादी हुई थी। शादी में छह से सात लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया। इसी बोझ को उतारने के लिए उसने चुपचाप चोरी की योजना बनाई, लेकिन पुलिस के जाल में ज्यादा दूर तक नहीं निकल सका।

यह कार्रवाई डीसीपी ज़ोन-12 आनंद भोइते, एसीपी मालोजीराजे शिंदे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रानावरे और पुलिस निरीक्षक (अपराध) सुभाष जाधव के मार्गदर्शन में की गई। कस्तूरबा मार्ग पुलिस की टीम, जिसमें निरीक्षक धीरज वैकोस शामिल रहे, ने इस ऑपरेशन को अंजाम देकर आरोपी को दबोच लिया।

About Author

Leave a Reply