उदयपुर। शहर के रॉकवुड स्कूल में 13 नृत्यांगनाओं ने लगातार 9 घंटे तक कथक नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए सफल अभ्यास किया। सभी नृत्यांगनाएं उदयपुर के कथक आश्रम की हैं। सभी नृत्यांगनाएं एक निर्धारित 5 हजार वर्गफीट एरिया में नृत्य करते हुए करीब 15 किलोमीटर का दायरा पूरा किया।
कथक आश्रम की निदेशक चंद्रकला चौधरी ने बताया कि यह नृत्यांगनाएं इस रिकॉर्ड को कायम करने के लिए रोजाना 3 से 4 घंटे प्रैक्टिस कर रही थीं । रॉकवुड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि 31 मार्च रविवार सुबह 9:30 बजे रिकॉर्ड टाइम शुरू हुआ। इस मौके पर पूर्व राजपरिवार सदस्य निवृति कुमारी मेवाड़, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, अतिरिक्त निदेशक टीएडी प्रभा गौतम , नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल, डॉ. आनंद गुप्ता, सीपीएस स्कूल निदेशक अल्का शर्मा सहित प्रबुद्धजन भी इसमें शामिल हुए। शर्मा ने बताया कि नृत्य के लिए रॉकवुड स्कूल में 5 हजार वर्ग फीट का एक ट्रैक तैयार किया गया था, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा दिए गए दिशा—निर्देशों के आधार पर तैयार किया गया।
About Author
You may also like
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
शोक और आशीर्वाद : प्रो. अमेरिका सिंह ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को दी शुभकामनाएं