
उदयपुर। मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म बुधवार, 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में अदा की जाएगी। यह रस्म उनके पिता अरविंद सिंह मेवाड़ के इंतकाल के बाद पहली बार पूरी की जा रही है।
सिटी पैलेस से सोमवार रात इस सिलसिले में एक सूचना जारी की गई, जिसमें बताया गया कि गद्दी उत्सव की रस्म सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सिटी पैलेस के अहाते में अदा की जाएगी।
इसके बाद दोपहर 3 बजे अश्वपूजन की रस्म अदा की जाएगी। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, जो पूर्व राजपरिवार की पुरानी रिवायतों के मुताबिक हैं, शाम 4:20 बजे कैलाशपुरी में स्थित श्री एकलिंगनाथजी के दरबार में हाजिरी देंगे। इसके बाद शाम 7 बजे हाथीपोल दरवाजे का पूजन किया जाएगा।
रात 8:15 बजे भाईपा और सरदारों के रंगपलटाई दस्तूर की रस्म अदा की जाएगी। अंत में, डॉ. लक्ष्यराज रात 9 बजे जगदीश मंदिर में हाजिरी देंगे।
गौरतलब है कि मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का इंतकाल 16 मार्च को हुआ था, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज सिटी पैलेस में ही हो रहा था।
इसके साथ ही, महेन्द्र सिंह मेवाड़ के इंतकाल के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ की राजतिलक की रस्म 10 नवंबर 2024 को चित्तौड़गढ़ किले में अदा की गई थी।
About Author
You may also like
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
-
विश्व फोटोग्राफर्स डे पर वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से विशेष…तस्वीरों में दर्ज होती है पत्रकारिता की असलियत
-
प्रदेश के लिए गर्व का क्षण : हिन्दुस्तान जिंक का भीलवाड़ा में लगेगा देश का पहला टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट
-
स्मार्ट सिटी में सिरफिरे का स्मार्ट हमला ! सूरजपोल की दीवार पर बेखौफ रगड़े, सुरक्षा के इंतज़ाम फेल