
महाशिवरात्रि का पर्व आते ही शिवभक्तों की श्रद्धा अपने चरम पर होती है, और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है। कई सितारे ऐसे हैं, जो न केवल महादेव की उपासना करते हैं, बल्कि अपनी आस्था को टैटू और कर्मकांड के रूप में भी प्रकट करते हैं। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में, जिनकी भक्ति किसी से कम नहीं।
ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन भगवान शिव के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं। वे अक्सर अपने पिता राकेश रोशन के साथ शिव मंदिरों में देखे जाते हैं। महाशिवरात्रि के दिन वे विशेष रूप से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं।
संजय दत्त

संजू बाबा की शिवभक्ति किसी से छिपी नहीं है। उनके शरीर पर ‘ॐ नमः शिवाय’ और भगवान शिव का टैटू अंकित है। कठिन दौर में उन्होंने शिवभक्ति को ही अपनी शक्ति का स्रोत बनाया और कई बार कांवड़ यात्रा में भी शामिल हो चुके हैं।
अजय देवगन

अजय देवगन की शिवभक्ति उनकी फिल्मों और व्यक्तिगत जीवन में स्पष्ट झलकती है। उन्होंने अपने सीने पर भगवान शिव का टैटू बनवाया हुआ है और उनकी फिल्म ‘शिवाय’ इसी आस्था की प्रतीक मानी जाती है।
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार हर सोमवार को उपवास रखते हैं और महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक भक्ति गीत भी लॉन्च किया, जिसे उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया।
कंगना रनौत

बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत भगवान शिव की अनन्य उपासक हैं। वे अक्सर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाती हैं और सोशल मीडिया पर शिवभक्ति से जुड़े पोस्ट साझा करती हैं।
सारा अली खान

सारा अली खान की धार्मिक आस्था गहरी है। वे अब तक दो बार केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुकी हैं और काशी विश्वनाथ व महाकालेश्वर मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर चुकी हैं।
मौनी रॉय

टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने ‘देवों के देव महादेव’ में माता सती का किरदार निभाने के बाद शिवभक्ति को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया। वे अक्सर महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए जाती हैं।
महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ईश्वरीय शक्ति से जुड़ने का एक माध्यम है। बॉलीवुड के ये सितारे इसे केवल परंपरा नहीं, बल्कि अपनी आत्मा की शुद्धि का साधन मानते हैं। जय भोलेनाथ!
About Author
You may also like
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में
-
उदयपुर पुलिस का एरिया डोमिनेंस ऑपरेशन : अलसुबह 720 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश
-
वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव : 17 साल केंद्रीय डेपुटेशन पर रहने के बाद लौटे, कल संभालेंगे चार्ज
-
UDA में पहली बार नियुक्त हुआ ASP : राज्य सरकार ने किए 142 ट्रांसफर, उदयपुर में स्वाती शर्मा और माधुरी वर्मा को नई जिम्मेदारियां
-
जोधपुर का खौफनाक सच : 17 दिन के मासूम की सांसें रोकने वाली चार मौसियों की दास्तान