
कोटा 18 मई। थाना कुन्हाडी पुलिस ने फर्जी खातों के माध्यम से करोडों रुपये की ऑनलाईन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर पांच शातिर ठगों दीपक नायक (25) निवासी थाना महावीर नगर कोटा शहर, गजेन्द्र मीणा (22) व अनिरुद्ध यादव (22) निवासी थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण, राजा अय्यर पुत्र गोपालन (22) निवासी अमरकटला थाना कोतवाली बूंदी और सलमान खान (27) निवासी थाना बिजय नगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 17 अप्रेल को मयंक नामा निवासी बालिता रोड कुन्हाडी ने साईबर थाना कोटा शहर पर प्रकरण दर्ज कराया कि मेरे व्हाटसएप पर अज्ञात व्यक्ति ने एक एप का लिंक भेज कर एप डाउनलोड कर सब्सक्राईब करने का टास्क दिया। जिसके बदले प्रत्येक सब्सक्राईब की एवज में 50 रुपये देने को कहां था। इसके बाद MAXINE एप पर विभिन्न टास्क दिये जो एक हजार रुपये से लेकर 6,80,000 रुपये के थे। जिनमें राशि इनवेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर फरियादी से 6,74,280 रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लिये।
रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत साईबर थाना में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की गई। एएसपी प्रवीण कुमार जैन व सीओ शंकर लाल के सुपर विजन और एसएचओ कुन्हाड़ी गंगा सहाय शर्मा की टीम गठित की गई।
अनुसंधान के दौरान पीड़ित के द्वारा यूपीआई के माध्यम से जिन खातों में रकम जमा की गई थी, उनकी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त की गई। खातों से लिंक मोबाईल नम्बर की जानकारी ली गई। पीड़ित द्वारा जिन खातों में पैसे जमा किये गये थे, उन खातों से आगे ऑनलाईन ट्रांसफर किये गये पैसों की डिटेल प्राप्त की गई, जिससे एक खाता आरोपी दीपक नायक का निधि एन्टरप्राईजेज मुम्बई के नाम से मिला, जिसमें फरियादी ने पैसे जमा किये थे। जिसके बैंक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया गया तो करोड़ों रुपयों की ठगी का पता चला।
अभियुक्त दीपक नायक को गिरफ्तार कर गिरोह के साथियों सलमान खान, अनिरुद्र यादव, राजा अय्यर व गजेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया। इनके खातों की बैंक स्टेटमेंट प्राप्त की गई, जिनमें भी ऑनलाईन ठगी के करोडों रुपयों का लेनदेन मिला। सभी अभियुक्तो के बैंक खातों का नेशनल साईबर पोर्टल पर रिकॉर्ड चैक किया तो अभियुक्त दीपक नायक के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 241 शिकायतें, सलमान खान के विरुद्ध 151 शिकायतें व राजा अय्यर के विरुद्ध 05 शिकायतें दर्ज है।
ठग गिरोह द्वारा अन्य व्यक्तियों के पैसों का लालच देकर मुम्बई बुला कर फर्जी खातें खुलवा कर राशि जमा की जाती है। आम लोगों को एप्लीकेशन माध्यम से क्रिप्टो व शेयर बाजार में निवेश के नाम पर पैसे जमा करवा कर ऑनलाईन ठगी करते है। गिरोह के सदस्यो द्वारा मुम्बई में फर्जी फर्म बना कर ठगी किये गये पैसों को अन्यत्र खातों में ट्रांसफर करते है। गिरोह द्वारा बैंक स्टेटमेंट के अनुसार पूरे देश में फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से हजारों लोगो से करोड़ों रुपयों की ऑनलाईन ठगी की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त अन्तर्राज्यीय ऑनलाईन ठगी गिरोह में शामिल बाकि सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
इस कार्रवाई में एसएचओ गंगा सहाय शर्मा, एएसआई रणधीर सिंह, हैड कांस्टेबल बालकृष्ण, कांस्टेबल वजीर सिंह व पृथ्वीराज शामिल थे। कॉन्स्टेबल वजीर सिंह की विशेष भूमिका रही है।
————
About Author
You may also like
-
MCX Technical Glitch Disrupts Gold and Silver Futures Trading — Latest Updates Here
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
“नौ तपा: शरीर, मौसम और जीवनशैली का संतुलन – डॉ. शोभालाल औदीच्य की आयुर्वेदिक दृष्टि”
-
“योग अनप्लग्ड”: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 में युवाओं को जोड़ने की नई पहल
-
दादी-नानी के नुस्खे: चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय