
उदयपुर। शहर के प्रमुख आरएनटी महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक आरएनटी के विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने वाले दानवीरों का सम्मान समारोह गुरुवार को आरएनटी सभागार में असम के राज्यपाल माननीय गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस समारोह में आरएनटी में सुविधा विस्तार व विकास के साथ कोविड महामारी में सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं व डिकेड्स सेलिब्रेशन आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
असम के राज्यपाल कटारिया ने कहा कि मेवाड़ भामाशाहों की भूमि रही है और यहां के लोगों में सेवा का अनूठा जज्बा है। उन्होंने आरएनटी के विकास के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों व दानवीरों का आभार जताते हुए कहा कि रोगियों की सेवा एक पुनीत कार्य है और जहां तक हो सके हर व्यक्ति को सेवा कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष भामाशाहों को सम्मानित किया जाए जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने सम्मानित होने वाले सभी भामाशाहों व दानवीरों को बधाई देते हुए कहा कि सेवा के इस अनुष्ठान में हर व्यक्ति अपनी आहुति देकर पुण्य कमाएं। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए आरएनटी के चिकित्सकों को बधाई दी।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त राजेद्र भट्ट, आरएनटी प्राचार्य विपिन माथुर, विधायक फूलसिंह मीणा, डॉ. लाखन पोसवाल, डॉ. डी.पी.सिंह, एस.के.कौशिक, रमेश जोशी सहित अन्य विभागाध्यक्ष एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
इनका हुआ सम्मान
यह सम्मान पेसिफ़िक इन्स्टिटूट ऑफ मेडिकल एंड साइंसेज उमरडा के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल को दिया गया। उनके प्रतिनिधि के तौर पर साई तिरुपति विश्वविध्यालय के कुलपति डॉ. जेके छापरवाल कुलपति ने ग्रहण किया।
समारोह के दौरान भंवरलाल तायलिया ट्रस्ट के एम.के. अग्रवाल, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की सीएसआर हेड सुश्री अनुपम निधि,, बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन मिराज ग्रुप के प्रकाश पुरोहित, स्वरूपेन्द्र सिंह छाबड़ा ट्रस्ट के महेन्द्र पाल छाबड़ा व सत्येन्द्र पाल छाबड़ा, पोरवाल ट्रस्ट के डॉ. हेमेन्त पोरवाल, डॉ. विनोद पोरवाल, डॉ. हेमेन्त पोरवाल व डॉ. विनोद जसकरण, “आईआईएफएल फाउण्डेशन की डायरेक्टर श्रीमती मधु जैन, जीआर इन्फ्रा वेलफेयर सोसायटी के देवकी नन्दन अग्रवाल श्रीमती शकुन्तला जैन, प्रोफेसर एस. एस. लोढ़ा सुश्री प्रेमलता मेहता “भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के राज लोढ़ा व गणेश डागलिया, महावीर इन्टरनेशनल उदयपुर के वीर सुनिल गांग, वीर वर्धमान मेहता, वीर रणजीत सिंह सोजतिया, मानव सेवा समिति, वागड़ सेवा संस्थान के भारत सिंह, ब्रिगेडियर विजय सक्सेना, गोपीराम अग्रवाल, उदयपुर नगर निगम के महापौर गोविन्द टॉक महापोर व उप महापौर पारस सिंघवी, दलपत सुराना, आर के धाभाई आरएसएमएमएल के प्रबन्ध निदेशक संदेश नायक, श्रीमती शीला बोर्डिया को सम्मानित किया गया। वहीं कोविड महामारी में उल्लेखनीय कार्य के लिए दानदाता दिनेश प्रताप सिंह तोमर, विनोद जैन, एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेड, संजय सिंघल, सी.एस.राठौड़, के.जी. गुप्ता, ए.सी.टी. ग्रान्ट्स, रोशनलाल जैन, का सम्मान किया गया। इसी प्रकार 6 डिकेड्स सेलीब्रेशन के आयोजन में सहयोग के लिए, श्रीमती अंजली भांगा, जे.पी. अग्रवाल, डॉ.कीर्ति जैन, डॉ. अरविन्दर सिंह, डॉ.अमित धींग को सम्मानित किया गया।
About Author
You may also like
-
MCX Technical Glitch Disrupts Gold and Silver Futures Trading — Latest Updates Here
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
“नौ तपा: शरीर, मौसम और जीवनशैली का संतुलन – डॉ. शोभालाल औदीच्य की आयुर्वेदिक दृष्टि”
-
“योग अनप्लग्ड”: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 में युवाओं को जोड़ने की नई पहल
-
दादी-नानी के नुस्खे: चिलचिलाती गर्मी में राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय