वन विभाग में नौकरी लगने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। समाचार पत्र में वन विभाग की भर्ती का ऐड देकर लाखों रुपए की ठगी के मामले में थाना सवीना पुलिस की टीम ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपी भगवान दास साहू पुत्र नवरतन (48) निवासी प्रेम नगर थाना गंज जिला अजमेर हाल बीके कॉल नगर थाना किशनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार कर वन विभाग में भर्ती का फर्जी फॉर्म, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल जप्त किए हैं।


एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 26 जनवरी को परिवादी शिवराज सिंह निवासी एकलिंगपुरा पावर हाउस के सामने उदयपुर ने थाना सवीना पर शिकायत दर्ज कराई कि समाचार पत्र में 16 दिसंबर 2023 को वन विभाग में नौकरी का ऐड आया था। ऐड के नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर जब उसने संपर्क किया तो एक महिला व पुरुष से बात हुई। जिन्होंने वन विभाग में नौकरी, ट्रेनिंग व बंदूक लाइसेंस के नाम पर उससे 2.17 लाख रुपए हड़प लिए।

रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रघुवीर सिंह को सौंपी गई।


घटना की गंभीरता को देख एसपी यादव ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश देते हुए एडिशनल एसपी लोकेंद्र दादरवाल व सीओ शिप्रा राजावत के सुपरविजन एवं एसएचओ फूलचंद टेलर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने मुखबिर तंत्र, तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल आईएमईआई सर्चिंग की मदद से अभियुक्तों की तलाश कर आरोपी भगवान दास साहू को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।


एसपी यादव ने बताया कि आरोपी के पास से फर्जी वन विभाग का फॉर्म, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड मोबाइल जप्त किए गए हैं। हड़पी गई राशि अभियुक्त के बैंक खाते में होने से उस बैंक खाते को फ्रिज कराया गया है। आरोपी के अन्य साथियों, अब तक किन-किन से उसने इस प्रकार की ठगी की है आदि के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
————–

About Author

Leave a Reply