प्रतापगढ़। देवगढ़ सर्कल के खूंटगढ़ गांव के जंगल में दिव्यांग युवती की हत्या कर लाश पेड़ से लटकाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक कुलदीप गहलोत पुत्र केरीमल निवासी मंदसौर हाल बारावरदा थाना धमोतर को गिरफ्तार किया
है। मामले में अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को बारावरदा निवासी भंवरलाल गुर्जर ने थाना धमोतर पर रिपोर्ट दी कि उसकी मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग भांजी बीते रोज दोपहर करीब 2:00 बजे घर पर किसी को बिना बताए कहीं चली गई। रिपोर्ट पर अंपायर दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इसी दौरान शनिवार को थाना देवगढ़ सर्कल के खूंटगड गांव के जंगल में एक युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली। जिसकी पहचान भंवरलाल ने अपनी भांजी के रूप में की।
एसपी कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग युवती की हत्या की घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा व सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ रठांजना मुंशी मोहम्मद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा साइबर सेल के तकनीकी सहयोग से आरोपी कुलदीप गहलोत को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के रोज वह युवती को बहला फुसलाकर खूंटगड के जंगल में ले गया। जहां उसने युवती पर शादी का दबाव बनाया। मना करने पर दोनों का झगड़ा हो गया। मृतका ने उसे धमकी दी थी कि वह अपने मामा को कहकर उसका गांव छुड़ा देगी। इस पर गुस्से में आकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसी के दुपट्टे से बांधकर पेड़ पर लटका दिया।
—————-
About Author
You may also like
-
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय विवाद: औरंगजेब बयान पर मचा बवाल, सरकार ने गठित की जांच समिति
-
2001 हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अपील स्वीकार की, छोटा राजन की ज़मानत रद्द
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारम्भ- 2 अक्टूबर तक चलेंगे विविध जनकल्याणकारी कार्यक्रम- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क से ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान का किया आगाज
-
CBSE राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में सेंट मेरीज़ की गोराधन सिंह सोलंकी ने रजत पदक जीतकर उदयपुर का मान बढ़ाया
-
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा : एक का सिर धड़ से अलग हुआ, दूसरे की जिंदगी एक थैले में सिमट गई