-4753 पुलिसकर्मियों की 18387 टीमों ने 9122 अपराधियों को किया गिरफ्तार
जयपुर। महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए शनिवार और रविवार को पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान प्रदेशभर में दो दिनों में 9 हजार 122 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस एरिया डोमिनेशन कार्रवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार, अवैध खनन में शामिल वाहन व सामग्री, अवैध विस्फोटक पदार्थ इत्यादि जप्त किये गये।
डीजीपी श्री मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। उन्होंने बताया कि सभी रेंज आईजी ने कार्रवाई की मॉनिटरिंग की एवं स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई की गई।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि शनिवार अल सुबह से रविवार तक चलाए गए अभियान में 18 हजार 387 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 4 हजार 753 टीमों का गठन कर बदमाशों के 15 हजार 972 ठिकानों पर दबिश दी गई है। इस दौरान समग्र रूप से 9 हजार 122 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
श्री एमएन ने बताया कि इनमे गत 5 वर्षों में आर्म्स/ आबकारी/ एनडीपीएस एक्ट एवं फायरिंग की घटनाओं के नए प्रकरण में 209, इन एक्ट में की गई निरोधात्मक कार्रवाई में 891, इनके अतिरिक्त अन्य स्थानीय एवं विशेष अधिनियम में 418, गत विभिन चनावों में वांछित 15, असामाजिक तत्व जिन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई 3852, स्थाई वारंटी/ उद्घोषित अपराधी/ गिरफ्तारी वारंटी 1939, एचएस/हार्डकोर और इनामी अपराधी 992, जघन्य अपराधों में वांछित 119 तथा सामान्य अपराधों में वांछित 690 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
About Author
You may also like
-
आओ मंदिर चले : भक्तों ने कुंभ में भेजी थालियां व थैले
-
उद्योगपति गौतम अडाणी ने जोधपुर में दी भाई की बर्थ-डे पार्टी, अब बेटे की प्री-वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचेंगे
-
उदयपुर की धावक, हमीदा बानो का इंतकाल : एथलेटिक्स की दुनिया में एक बड़ी क्षति
-
उदयपुर के एम.बी.एच. अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉ. पंकज सोमानी देंगे सेवाएं
-
प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 : महिला समृद्धि बैंक ने नेशनल हाउसिंग बैंक से किया एग्रीमेंट, 1.80 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी