जयपुर। पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी के प्रमुख एडीजी श्री वीके सिंह ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो अभियुक्तों आशुतोष मीणा पुत्र अवतार सिंह (30) निवासी सिकरोदा मीणा थाना हिंडौन सिटी जिला करौली हाल जेईएन, रेलवे यमुना नगर हरियाणा एवं बाबूलाल सोनी पुत्र विनोद सोनी (32) निवासी ग्राम पोस्ट ढिगाल थाना मुकुंदगढ़ जिला झुंझुनू हाल जवाहरात की दुकान को गिरफ्तार किया है।
एटीएस-एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री वी के सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में एसओजी ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा किया था। मामले में एसओजी की टीम लगातार फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
एडीजी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा के पेपर परीक्षा से पहले ही प्राप्त कर पढ़ लिये थे। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इससे पहले एसओजी की टीम इस मामले में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। और अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
——–
About Author
You may also like
-
फर्जी वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया जवाब
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, 14 ठिकानों पर कार्रवाई
-
मुकुंदपुरा चांदपोल कुमावत समाज ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
-
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिंदुस्तान जिंक ने लॉन्च किया “वूमन ऑफ जिंक” अभियान
-
जब कैमरे के सामने हसीनाओं के कदम डगमगाए