
उदयपुर। थाना गोवर्धनविलास पुलिस ने वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सेक्टर 14 से चोरी की गई स्कॉर्पियो सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व एक अन्य स्कॉर्पियो को जब्त किया है। इस मामले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शंकर विश्नोई को नामजद किया गया है, जो थाना गुड़ामालानी, बाड़मेर का कुख्यात अपराधी है।
कैसे पकड़ी गई चोरों की गैंग?
26 फरवरी की रात सेक्टर 14 निवासी मुकुल मेहता की स्कॉर्पियो चोरी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में एक स्विफ्ट कार में आए बदमाशों को स्कॉर्पियो चुराते हुए देखा गया।
इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध स्विफ्ट कार की मूवमेंट को ट्रेस किया। नेला रोड, प्रतापनगर-बलिचा रोड, अम्बेरी, कैलाशपुरी और देलवाड़ा टोल तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। टोल प्लाजा से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने फास्टैग बदलकर चोरी की स्कॉर्पियो को बाड़मेर की ओर पार कराया था।
शंकर विश्नोई पर लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
सीसीटीवी फुटेज और टोल डेटा के विश्लेषण के बाद पुलिस ने शंकर विश्नोई की पहचान की, जो पहले से ही राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में वाहन चोरी और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में वांछित है। पुलिस ने उसके गांव मौखावा में दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।
गिरफ्तारी के लिए बड़ा ऑपरेशन
सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शंकर विश्नोई की गैंग उदयपुर के आसपास फिर से वाहन चोरी की साजिश में है। ग्राम कुंडाल, झाड़ोल रोड पर सुनसान जगह पर पुलिस ने छापा मारा। बदमाश मौके पर दो स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार छोड़कर पहाड़ों की ओर भाग गए।
तीन वाहन जब्त, बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से सेक्टर 14 से चुराई गई स्कॉर्पियो, वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और एक अन्य स्कॉर्पियो जब्त कर ली है। हालांकि, शंकर विश्नोई और उसके साथी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
यह कार्रवाई न सिर्फ उदयपुर में बढ़ रही वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए अहम साबित होगी, बल्कि इससे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के नेटवर्क को भी तोड़ने में मदद मिलेगी।
About Author
You may also like
-
करोड़ों का खेल : सरकारी कुर्सी से काली कमाई तक
-
सहकारिता विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित : किसानों को दिया जाएगा 25 हजार करोड़ रुपये का अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋण
-
बिजली मित्र मोबाइल एप : डिजिटल इंडिया मिशन की मंशा का साकार रूप
-
एयरगन की सफाई के दौरान चली गोली, जिंदगी की डोर टूट गई
-
फर्जी वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने दिया जवाब