लूटी गई रकम बरामद व घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त
जयपुर/झालावाड़। झालावाड़ जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के खण्डिया चौराहे से बुधवार को एक युवक का अपहरण कर दुर्गपुरा रोड ईदगाह के पास सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर 39 हजार रुपये की लूट की वारदात के आरोपी हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली पुत्र खुर्शीद अली निवासी निम्बारी गेट झालरापाटन और उसके दो साथी शहनवाज उर्फ शानू पुत्र मोहम्मद शरीफ एवं साबिर उर्फ शिब्बू पुत्र जाकिर निवासी पीलखाना मोहल्ला झालावाड़ को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट की पूरी रकम बरामद कर घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बंजारी निवासी होटल कर्मचारी ताराचंद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह किसी काम से खण्डिया चौराहे पर आया था। यहां बाइक पर आए अख्तर, शहनवाज व साबिर ने जबरन् उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और दुर्गपुरा रोड ईदगाह की तरफ सुनसान जगह ले गए और मारपीट कर जेब में रखें 39 हजार छीन कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सरेराह अपहरण एवं लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी तोमर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन एवं एसएचओ चंद्र ज्योति के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक्शन प्लान तैयार कर आसूचना तंत्र विकसित कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली और उसके दोनों साथी शाहनवाज व साबिर को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर व घटना में प्रयुक्त दो बाइक जप्त की है।
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली के विरुद्ध मारपीट, लूटपाट, आर्म्स एक्ट व हत्या जैसे करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार इन बदमाशों से घटना में शामिल अन्य बदमाशों की संलिप्तता के बारे में अनुसंधान कर रही हैं।
About Author
You may also like
-
राष्ट्रीय सेवा के प्रेरणास्त्रोत : यशवंत पालीवाल को विदाई
-
उदयपुर में भाजपा नेता की भूख हड़ताल…सियासत या न्याय की लड़ाई?
-
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उठाए गंभीर मुद्दे : युवाओं को नशे से बचाने की अपील
-
उदयपुर : ट्रैफिक में उलझा शहर
-
दुखद घटना पर फोटोग्राफर समुदाय का समर्थन, परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग