उदयपुर जिले में थाना सवीना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर। उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस की टीम ने करीब 7 महीने पहले थाना क्षेत्र में नागा साधु के वेश में एक व्यक्ति के पहने सोने के जेवर गुमराह कर लूटने के मामले में आरोपी नागा साधु धारूनाथ उर्फ धुरव नाथ पुत्र अजानाथ (32) निवासी थाना देहगांव जिला गांधीनगर गुजरात को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 19 अक्टूबर 2023 को बसंत विहार सैक्टर-14 निवासी प्रकाश चंद जैन द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आज दोपहर एक कार में आए नागा साधु ने रास्ते में उसके पास आकर गाड़ी रोकी और शिव मंदिर का पता पूछा। बातचीत के दौरान संकट दूर करने एवं धन का प्रलोभन देकर उसकी सोने की चेन व हाथ की दो अंगूठी ले ली और अचानक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा फरार हो गए।
मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एसपी गोयल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ जगन पुरोहित एवं एसएचओ फूलचंद टेलर के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा मुखबिर तंत्र, तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज एवं घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर आरोपी धारूनाथ उर्फ धुरव नाथ को गुजरात से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पास से पुलिस ने हड़पी गई सोने की चेन व दोनों अंगूठी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया है। जिससे अन्य दूसरी वारदातों के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
—————
About Author
You may also like
-
बीजेपी कार्यालय की इन तस्वीरों को देखिए…जो नहीं हैं निगाहें उन्हीं को ढूंढ रही हैं…बदलते दौर की दास्तान
-
सेवा के बदले सुविधा शुल्क : नगर निगम उदयपुर में रिश्वत का नया फार्मूला, स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार धराए
-
“बेटे की तलाश में बिखर गया एक बाप… और फिर एक खोपड़ी ने बयां कर दी पूरी कहानी…”
-
उदयपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नियम विरुद्ध बेचे जा रहे 16 ई-स्कूटर जब्त
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत