
खाद्य सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन मिशन मोड में
मानसून से पहले पुख्ता तैयारी और मौसमी बीमारियों पर अलर्ट
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलेभर के अफसरों को दिए स्पष्ट निर्देश
उदयपुर। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तरीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, बारिश पूर्व तैयारी, जल संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर मेहता ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लंबित आवेदनों को 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि एनएफएस द्वितीय चरण में जिले को 17,306 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 9472 स्वीकृत, 45 निरस्त और शेष प्रक्रियाधीन हैं।
गरीबी मुक्त गांव योजना: सटीक चयन और सतर्क निगरानी
बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना को लेकर भी व्यापक मंथन हुआ। जिला परिषद की सीईओ रिया डाबी ने जानकारी दी कि जिले के 122 गांवों में 832 बीपीएल परिवार चिन्हित किए गए हैं। इस पर कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चयनित परिवारों का फील्ड स्तर पर स्वयं सत्यापन करें।
‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ और जल संरक्षण अभियान में तेजी के निर्देश
कलेक्टर ने ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान को मिशन मोड पर चलाने और पोर्टल पर समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए वाटर रिचार्ज हेतु प्रत्येक उपखंड से ‘प्लान ऑफ एक्शन’ मांगा गया है।
हैंडपंपों के लिए रिचार्ज पिट निर्माण, भामाशाहों के साथ बैठकें आयोजित कर जल बचत के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया।
जनसुनवाई: संपर्क पोर्टल पर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण समाधान अनिवार्य
कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि 30 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर की जनसुनवाई को प्रभावी बनाने, भूमि आवंटन प्रस्तावों की नियमित समीक्षा और बजट घोषणा से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने को कहा गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्य तैयारी : ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर कार्यक्रम
21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ रखी गई है।
कलेक्टर ने 20 जून तक अभ्यास सत्र आयोजित करने और सभी स्तरों पर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों के लिए जिला परिषद सीईओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
38 लाख पौधों का संकल्प : ‘हरियालो राजस्थान’ का हरा मिशन शुरू
जिले में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत इस वर्ष 38 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से साइट चयन, नर्सरी में पौधों की उपलब्धता और ब्लॉक स्तरीय समन्वय पर विशेष ध्यान देने को कहा।
मानसून अलर्ट : 15 जून तक सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम अनिवार्य
कलेक्टर ने मानसून की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बाढ़ राहत मॉकड्रिल, डैम निरीक्षण, जलभराव प्रबंधन, पंपसेट और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर विशेष फोकस करते हुए सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि झाड़ोल, कोटड़ा और गिर्वा को मलेरिया के अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी पीएचसी में फॉगिंग मशीनें उपलब्ध कराने और डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
कैप्शन:
वीसी में निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता।
22 मई को जैव विविधता प्रदर्शनी: रेडिसन ब्लू में आयोजन
उदयपुर, 21 मई।
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में 22 मई, गुरुवार को सुबह 10 बजे होटल रेडिसन ब्लू में ‘जैव विविधता और जैव संसाधन’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव तन्मय कुमार करेंगे। इस आयोजन में राज्य और केंद्र स्तर के वैज्ञानिक, वन अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे।
जलापूर्ति एक दिन टली: 250 एमएम पाइपलाइन डैमेज
उदयपुर, 21 मई।
यूआईटी और प्रतापनगर क्षेत्र में 22 मई को प्रस्तावित जलापूर्ति अब एक दिन विलंब से होगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि यूडीए द्वारा चल रहे सड़क विस्तारीकरण के दौरान 250 एमएम पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। मरम्मत कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते जलापूर्ति 23 मई को होगी।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : 6 साल की फरारी के बाद पकड़ में आया एक लाख का ईनामी गैंगस्टर ‘लारा’
-
विधायक ताराचंद जैन की खुली चेतावनी – शहरवासियों की तकलीफ बर्दाश्त नहीं
-
“सिंधी स्वाद की सुगंध : एक विरासत, एक अनुभव”
-
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी : निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ भव्य रूप से आयोजित होगा योग दिवस
-
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन : उदयपुर में पहली बार आयोजित होगा “क्रिकेट महाकुंभ” — 24 मई से 31 मई तक चलेगा रोमांचकारी रात्रिकालीन मुकाबला