जयपुर। मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत चलाये गये विशेष अभियान खुशी – VIII के तहत तीन गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को 24 घंटे में मण्डाना (कोटा) से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विशेष अभियान खुशी – VIII चलाया गया है। सोमवार को फरियादिया ने थाना रानपुर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि उसकी तीन लडकियां जिनकी उम्र 9 वर्ष, 11 वर्ष व 13 वर्ष है, घर से कहीं चली गई जिनकी तलाश करवाने की कृपा करें। इत्यादि पर थाना रानपुर कोटा शहर पर धारा 363 भादस में प्रकरण दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की गई।
तीन सगी बहिनों के एक साथ गुम होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिकाओं की तलाश हेतु अति. पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल श्रीमती उमा शर्मा के निर्देशन में एएचटीयू से हेड कांस्टेबल श्योजी राम व ओमदत्त शर्मा को विशेष निर्देश दिये गये। एसएचओ रानपुर रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा संभावित स्थानों पर बालिकाओं की तलाश की गई तथा सीसीटीवी फुटेज देखे गये। तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया गया।
एएचटीयू के दोनों हैड कांस्टेबल द्वारा फरियादिया से बालिकाओं के स्वभाव, पारिवारिक माहौल तथा उसके रिश्तेदारों व परिचितों के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की गई तो सामने आया कि बालिकाओं के पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा बालिकाएँ पारिवारिक माहौल से परेशान है। इस पर बालिकाओं के रिश्तेदारों एवं परिचितों से सम्पर्क कर गोपनीय रूप से आसूचना संकलन करने पर एएचटीयू टीम को उक्त बालिकाओं के अपनी मौसी के पास मंडाना में होने की विश्वसनीय सूचना मिली। इस पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मण्डाना पहुंचकर अपनी सूझबूझ व दूरदर्शिता से उक्त बालिकाओं की तलाश कर तीनों को दस्तयाब किया गया।
बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के सदस्य ऋषभ कुमार जैन के आवास पर पेश किया। जिनके आदेश पर बालिकाओं को अस्थायी आश्रय हेतु बालिका गृह नान्ता में प्रवेशित कराया गया है।
————-
About Author
You may also like
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
इश्क़ का आख़िरी वार : बस स्टैंड पर संस्कृत टीचर की हत्या
-
गोवर्धनविलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
-
उदयपुर : गर्लफ्रेंड से आखिरी मुलाक़ात : होटल कासा गोल्ड के कमरा नं. 207 में मोहब्बत की लाश
-
सायरा में सनसनीखेज हत्याकांड : उदयपुर पुलिस ने 3 घंटे में सुलझाई गुत्थी, महिला की हत्या का आरोपी दबोचा, पूछताछ जारी