हंगरी। हमारे यहां ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी राष्ट्रीय नेता अपनी गलती के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए सत्ता के उच्च पद से इस्तीफा दे दिया हो। जी हां हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने बच्चों के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराए गए एक शख़्स की सज़ा माफ़ करने पर खेद जताते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है।
पिछले दिनों यह बात सामने आई थी कि राष्ट्रपति नोवाक ने एक ऐसे शख़्स की सज़ा माफ़ की थी, जिसने बच्चों पर एक सरकारी बालगृह के निदेशक पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को वापस लेने का दबाव डाला था।
इस फ़ैसले के बाद हंगरी में लगातार विरोध बढ़ रहा था और उनके इस्तीफ़े की मांग की जा रही थी। नोवाक ने टीवी पर लाइव आकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगी।
सज़ा माफ़ी के इस फ़ैसले को मंज़ूरी देने वालीं तत्कालीन न्याय मंत्री जूडित वारगा ने प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान की पार्टी की ओर से यूरोपीय चुनावों के लिए अभियान से हटने की घोषणा की है।
पिछले हफ़्ते इन 25 क़ैदियों के नाम सार्वजनिक किए गए थे। इनमें बुडापेस्ट के नज़दीक एक चिल्ड्रन होम (बालाश्रय) के उप-निदेशक का भी नाम था, जिन्हें तीन साल की सज़ा दी गई थी। उन्होंने बच्चों पर दबाव डाला था कि वे बालाश्रय के निदेशक पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को वापस ले लें।
निदेशक को भी इस मामले में आठ साल जेल की सज़ा मिली है।
सौजन्य से : khas khabar.Com
About Author
You may also like
-
कैलिफोर्निया में जंगल में आग : साराह फर्ग्यूसन (Royal News) ने दिल दहला देने वाला बयान जारी कर जताया दुख
-
बीजेपी और आरएसएस की लाइन पर वक्फ कानून की मुखालफत कर विधायक ताराचंद जैन का संदेश
-
माहेश्वरी समाज के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर : 150 सदस्यों ने उठाया लाभ, अब 25 दिसंबर को फिर आयोजन
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
पत्रकार को फर्जी घोषित करना एक गंभीर सवाल…किसी भी अनियमितता को कवर करने पर बिना सबूतों के सिर्फ शिकायत पर कार्रवाई करना उचित नहीं