जयपुर। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दो अवैध हथियार मय 6 कारतूस के पकड़ा है। टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है।
एडिशनल डीजीपी क्राइम एंड एजीटीएफ श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुरेंद्र प्रजापत पुत्र राम कुमार (26) व दिनेश जाट पुत्र शोमवीर (26) थाना बहल जिला भिवानी तथा मंदीप जाट पुत्र कुरडा राम (27), राजेश जाट पुत्र धर्मवीर (30) एवं सतपाल जाट पुत्र रामचंद्र (31) थाना लोहारू जिला भिवानी हरियाणा के रहने वाले हैं।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम के कांस्टेबल कुलदीप सिंह को आसूचना प्राप्त हुई कि मिंटू मोडासिया गैंग के कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर आईजी क्राइम श्री प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं एडिशनल एसपी एजीटीएफ एंड क्राइम श्री विद्या प्रकाश के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार, सन्नी कुमार, कुलदीप सिंह और कांस्टेबल चालक श्रवण कुमार को सीकर रवाना किया गया।
आसूचना को विकसित कर टीम ने थाना रानोली पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर हरियाणा नंबर की स्कार्पियो में सवार मिंटू मोडासिया गैंग के पांच सक्रिय बदमाशों सुरेंद्र प्रजापत, दिनेश जाट, मंदीप जाट, राजेश जाट और सतपाल जाट को अवैध हथियार समेत पकड़ा। बदमाशों को गिरफ्तार कर थाना रानोली में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
एडीजी ने बताया कि मिंटू मोडासिया गैंग हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रह कर वारदातों को अंजाम देता है। इस गैंग के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण व शराब तस्करी के दर्ज हैं।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व रहा। एएसआई बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार, सन्नी कुमार व कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका और कांस्टेबल श्रवण की तकनीकी भूमिका रही। सीकर पुलिस की टीम में थाना रानोली से एएसआई श्रवण कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार, कांस्टेबल बीरबल व राकेश तथा थाना खाटू श्यामजी से कांस्टेबल जुगन सिंह, गिरधारी व इंद्राज शामिल थे।
————–
About Author
You may also like
-
उदयपुर में आदिवासी समुदाय का विरोध प्रदर्शन : भाजपा नेता पर भड़काऊ बयान का आरोप, उदयपुर सांसद कटघरे में
-
उदयपुर में ऑपरेशन एंटीवायरस का धमाकेदार परिणाम : 548 मोबाइलों की रिकवरी…बस स्टैंड से मोबाइल तो मेरा भी चोरी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट सूरजपोल थाने में दर्ज है
-
रेलवे बोर्ड के सदस्य ने किया उदयपुर स्टेशन का निरीक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों पर जताई संतुष्टि
-
सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की वाकपीठ : बात शैक्षिक संस्कृति विकसित करने की तो हुई, स्कूली छात्रों के हाथों में चाकू, धमकी, झगड़ों पर क्या चर्चा हुई…मौजूदा मौजू तो यही है?
-
राज्य की प्रमुख हेडलाइंस : बाड़मेर में मिग-29 क्रैश, धमाके के साथ आग लगी, हादसे से पहले पायलट सुरक्षित निकले