जालोर। भीनमाल थाना क्षेत्र से करीब 1 महीने पहले एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट के बाद 5 लाख रुपयों की लूट के मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा जोधपुर शहर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बापर्दा रखा है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 1 महीने पहले भीनमाल थाना इलाके से पूर्व योजना बना रैकी के बाद अज्ञात मुलजिम एक व्यक्ति का घर लौटते समय अपहरण कर ले गए। मुलजिमों द्वारा पीड़ित से मारपीट की गई और 5 लाख रुपये लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना भीनमाल में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के खुलासे के लिए एसपी सेन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल व सीओ हिम्मत सिंह चारण के सुपरविजन एवं एसएचओ रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से मुलजिमों की पहचान की गई। जोधपुर शहर से संदिग्ध ईश्वर लाल, गंगाराम व कमलेश कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
इस पर आरोपी ईश्वर लाल चौधरी पुत्र छोगाराम (23) निवासी थोबाउ थाना झाब जिला सांचौर, गंगाराम चौधरी पुत्र रामजी राम (21) निवासी वाली थाना बागोड़ा जिला सांचौर एवं कमलेश कुमार चौधरी पुत्र वाला राम (24) निवासी आलडी थाना भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
सेक्टर 14 में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन, सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा उत्साह…यहां देखें तस्वीरें