बाड़मेर। भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ गन पॉइंट पर लूट के मामले में 9 महीने से फरार चल रहे बदमाश राकेश बिश्नोई पुत्र उदाराम निवासी जालेली चाम्पावतान को थाना गडरा रोड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000 रुपये का इनाम घोषित है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 3 मार्च को भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर कृष्ण कुमार यादव लोन की किश्ते प्राप्त कर लौट रहे थे।
थाना गडरा रोड क्षेत्र के बुठिया गांव के पास बाइक पर आए तीन नकाबपोशों ने उन्हें रुकवाया और पिस्टल की नोक पर 90 हजार रुपये, मोबाइल, बैग व टैबलेट लूट कर फरार हो गये। मामले में पूर्व में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों बाबूलाल मेघवाल कानजी उर्फ कानाराम मेघवाल और विष्णु बिश्नोई को गिरफ्तार किया था।
आरोपी राकेश विश्नोई घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर एसपी कार्यालय से ₹2000 का इनाम घोषित किया हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ अनिल सारण के सुपरविजन तथा एसएचओ सलीम मोहम्मद के नेतृत्व में 9 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध पूर्व में तीन प्रकरण लूट के व एक प्रकरण चोरी का जोधपुर आयुक्तालय में दर्ज है।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
गोगुंदा पुलिस की कार्रवाई : 1 किलो 688 ग्राम गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
-
ठाणे में लुटेरों की टोली का पर्दाफाश : सोने की चेन और मोबाइल लूट के माहिर चार बदमाश गिरफ्तार
-
“रेलवे प्लेटफॉर्म्स का शिकारी : हरियाणा का सीरियल किलर”
-
चचेरी बहनों का सुसाइड : साजिश और सोशल मीडिया का जाल