चूरू। बीदासर थाना इलाके में दो नाबालिक बालिकाओं के साथ रेप और गैंगरेप के दो अलग-अलग मामलों में थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र 12 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि 13 दिसंबर को थाना बीदासर में दो अलग-अलग नाबालिग बालिकाओं के साथ रेप और गैंगरेप की घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देख आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार व सीओ प्रहलाद राय के सुपरविजन एवं एसएचओ जगदीश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा नाबालिक से गैंगरेप के मामले में आईपीसी, पोक्सो एक्ट एवं 3 एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपी दलीप सिंह पुत्र सुल्तान सिंह (35) एवं नरेंद्र खींचड़ पुत्र रामनिवास (27) निवासी सारंगसर तथा नाबालिग से रेप के मामले में दर्ज अन्य प्रकरण में आरोपी राजूराम मेघवाल पुत्र सुखाराम (20) निवासी गढ़वालों की ढाणी बीदासर को प्रकरण दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
About Author
You may also like
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
निवेश धोखाधड़ी से सावधान : साइबर ठग उच्च रिटर्न और डीपफेक कर लगा रहे चूना
-
चित्तौड़गढ़ : बैंक के सामने से 93 साल के बुजुर्ग को अगवा कर लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
-
कोटा पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से गुजरात के दो व्यापारियों को बचाया
-
नाबालिग बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज खुलासा: झालावाड़ पुलिस ने गुजरात ले जाई जा रही बच्ची को बचाया