10 लाख की 50 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, सप्लाई करने की फिराक में घूमते पकड़ा

बाड़मेर। डीएसटी व कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने शहर में अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 लाख रुपए कीमत की 50 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।


एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली थी कि महावीर नगर के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन में थाना कोतवाली एसएचओ गंगाराम खावा मय टीम व डीएसटी तुरंत महावीर नगर पहुंचे।


सिटी सेंटर के पास पुलिस को देखते ही एक युवक घबरा गया और भागने लगा। जिसे टीम ने पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुमान मेगवाल पुत्र रावताराम निवासी जोगियों की धड़ी थाना सदर बताया। आरोपी की तलाशी में 50 ग्राम स्मैक मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

About Author

Leave a Reply