एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना को पकड़ा, नकदी व मादक पदार्थ बरामद

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापुर सिटी जिले के थाना टोडाभीम अंतर्गत गांव भैसीना निवासी मादक पदार्थ गिरोह के सरगना रतन सिंह धाकड़ पुत्र रामचरण को गिरफ्तार करवा उसके घर से एक क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 1,52260 रुपये नगद बरामद किये। थाना पुलिस द्वारा जप्त किए गए उक्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 21 लाख रुपए आंकी गई है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, मादक पदार्थ के तस्कर, वांछित इनामी बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिये विभिन्न टीमों को राज्य के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है। इस दौरान एक टीम को सूचना मिली कि भैसीना निवासी रतन सिंह धाकड़ ने अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को स्टोर किया हुआ है।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एसपी करण शर्मा व एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बृजेश कुमार व महेंद्र सिंह की टीम द्वारा आसूचना को डवलप कर पुष्टि की गई।
सूचना की पुष्टि के बाद एसएचओ टोडाभीम को जानकारी दी गई। शनिवार को डीएसटी गंगापुर सिटी व थाना पुलिस द्वारा आरोपी रतन सिंह के मकान पर दबिश दी गई। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर 1 क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 1,52260 रुपये नगद जब्त किये गए। आरोपी के विरुद्ध थाना टोडाभीम में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
उड़ीसा से माल मंगवाता ; अलवर, बांदीकुई व स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता
श्री एमएन ने बताया कि आरोपी रतन सिंह भारी मात्रा में उड़ीसा से मादक पदार्थो की खेप मंगवाकर अलवर, बांदीकुई और गंगापुरसिटी के स्थानीय तस्करों को सप्लाई किया करता है। पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा लम्बे समय से इस पर निगरानी रखी गई थी। पकड़ा गया माल इसने हाल ही में मंगवाया है। दबिश से पहले इसने कुछ माल बेच दिया, जिसकी एवज में प्राप्त रकम नकद बरामद की गई।
एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई में एजीटीएफ के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एएसआई शैलेंद्र शर्मा, दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, बृजेश कुमार व महेंद्र सिंह की मुख्य भूमिका व कांस्टेबल संजय कुमार की तकनीकी भूमिका रही। गिरफ्तारी की कार्रवाई में एसएचओ टोडाभीम बृजेश मीणा एवं डीएसटी इंचार्ज इंस्पेक्टर कैलाश मीणा मय जाब्ता शामिल थे।
—————

About Author

Leave a Reply